पीएम मोदी का कानपुर में रोड-शो, सड़कों पर दिखा उत्साह
CM योगी ने चकेरी एयरपोर्ट में की अगवानी

कानुपर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानुपर पहुंचे। यहां जीटी रोड स्थित कीर्तनगढ़ गुरुद्वारे में मत्था टेककर रोड-शो शुरू किया। करीब एक किमी लंबे रोड-शो में प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। पीएम मोदी शनिवार शाम 5.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने उनका यहां आत्मीय स्वागत किया।
डमरू की गूंज के बीच गूंजा जय श्रीराम, मोदी ने समर्थकों का अभिवादन किया स्वीकार
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हुआ तो पहला पड़ाव गुमटी गुरुद्वारा रहा। इस दौरान गुरुद्वारे के ठीक सामने मंच पर डमरू नाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत आरती के साथ किया गया। वैदिक मंत्र स्वस्तिवाचन, संख ध्वनि, गंगा आरती के माध्यम से अध्यक्ष आचार्य कालीचरण दीक्षित व उनके साथ आये बटुकों ने किया।
प्रधानमंत्री मोदी के हाथ जोड़ते ही भीड़ ने जयकारा लगाया जय श्रीराम…, मोदी है तो मुमकिन है…आदि नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान लोग मानो मंत्रमुग्ध हो गए। हजारों हाथों में मोबाइल के फ्लैश चमकने लगे। मोदी ने भले ही कुछ न कहा, हाथ जोड़कर अभिवादन किया और हाथ में कमल का चुनाव चिह्न लहराकर कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और कानपुर देहात के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन भी मांगा।
सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जुटी थी। भीड़ मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। इस पल को मोबाइल में सहेजने के लिए भीड़ बेताब रही। भीड़ को अपने ही अंदाज में देखते हुए प्रधानमंत्री आगे बढ़ते चले गए, उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी आदि मौजूद रहे।
टाटमिल, पीएसी कृष्णा नगर, शिव कटरा से रामादेवी की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर रखा गया है। इससे श्याम नगर पुल पर वाहनों की कतार बाईपास तक पहुंच गई है। वहीं शिव कटरा रोड पर वाहनों का काफिला लाल बंगला तक पहुंचने की कगार पर है। यहां खड़े लोग पुलिस से निकलने की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
गुमटी गुरुद्वारे पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमटी गुरुद्वारे पहुंचे। जहां उन्होंने माथा टेका। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ गुमटी गुरुद्वारे में पहुंचे चुके थे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर गुमटी गुरुद्वारा से कालपी रोड तक दूधिया रोशनी से रूट चमका।
बता दें कि राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कानपुर और अकबरपुर में मतदान होगा. कन्नौज संसदीय क्षेत्र, जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैदान में हैं, पर भी उसी दिन मतदान होगा.