रोमांचक मैच में आरसीबी की जीत, गुजरात टाइटन्स को दी 4 विकेट से मात
बेहतर नेट रन रेट के चलते सातवें स्थान पर पहुंची बेंगलुरु

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई। आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी कायम है।
जीटी के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने तेज शुरुआत की। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। फाफ डुप्लेसिस 64 रन की पारी खेली।
हालांकि, अगले 31 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 21 रन और स्वप्निल सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की पूरी टीम 147 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से शाहरुख खान ने 37 और राहुल तेवतिया ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक ने दो-दो विकेट झटके। जीत के लिए आरसीबी को 148 रन बनाने होंगे।
इससे पहले बेंगलुरु ने गुजरात को 146 रन पर रोक दिया। गुजरात की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टूर्नामेंट में पहली बार बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा दिखा। मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजय कुमार ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा केमरन ग्रीन और करन शर्मा को एक-एक विकेट मिला। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और गुजरात को बैटिंग के लिए बुलाया।
बेंगलुरु-गुजरात में हेड टू हेड
बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें 2 मैच बेंगलुरु ने जीते तो वहीं 2 मैच हैदराबाद ने जीते। यानी आमने-सामने हर बार तगड़ी फाइट होती रही है। पिछले मैच को में बेंगलुरु हावी रही थी। इस समय टीम फॉर्म में आ गई है।
गुजरात टाइटंस 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, मोहित शर्मा, जोश लिटिल, नूर अहमद। इंपैक्ट सब- संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नीलकंडे, बीआर शराथ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वयशक। इंपैक्ट सब- रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।