आतंकियों के आकाओं पर सख्त कार्रवाई कर PM : राहुल गांधी

बोले- आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी होगी

जनगणना के दौरान जाति गणना की टाइमलाइन बताए सरकार
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान, आतंकवादियों और आतंकियों के आकाओं को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग जोर पकड़ रही है ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, दहशतगर्दों को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमले की कीमत चुकानी होगी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर दिल्ली लौटे राहुल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों के परिजनों की मांग है कि सरकार मृतकों को शहीद का दर्जा दे।

बिना किसी भ्रम के सख्त कार्रवाई करें प्रधानमंत्री
आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील करते हुए राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट और कड़ा संदेश देना चाहिए कि भारत ऐसी नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी को जैसा ठीक लगे, उस आधार पर वे कार्रवाई करने के लिए उचित समय का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही कोई कार्रवाई करनी होगी। बिना किसी भ्रम के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पीएम को टालमटोल कर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

भारत सरकार के कड़े फैसलों से तिलमिलाया पाकिस्तान
बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि निलंबन, भारत से नागरिकों को निकाले जाने समेत कई सख्त फैसले लिए हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और इस्राइल जैसे देशों ने भी भारत का समर्थन किया है। संयुक्त राष्ट्र ने दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों से संयम बरतने की अपील की है। इसी बीच पाकिस्तान को भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई का डर भी सता रहा है।

जनगणना के दौरान जाति गणना की टाइमलाइन बताए सरकार
पहलगाम के अलावा राहुल ने आगामी जनगणना के दौरान जाति गणना के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने सराहनीय फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने गहराई से अभियान चलाया। हमारे अभियान का केंद्र सरकार पर असर हुआ।

सराहना और समर्थन करने के साथ-साथ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सरकार को इस फैसले की टाइमलाइन भी बतानी चाहिए। उन्होंने कहा, वे सिर्फ ये समझना चाहते हैं कि सरकार पूरी प्रक्रिया कैसे पूरी करेगी, वे केवल यह समझना चाहते हैं। जनगणना में कौन से सवाल शामिल होंगे, जनगणना कब कराई जाएगी? सरकार को इन सवालों के जवाब देना चाहिए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button