सिपाही दूल्हा अड़ा रहा 30 लाख के दहेज पर

आगरा :उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस में बतौर सिपाही नियुक्त हुए शख्स की शादी वरमाला होने के तुरंत बाद ही टूट गई. शादी टूटने की वजह तो और भी हैरान करने वाली है. कहा जा रहा है कि सिपाही दूल्हे की बारात बड़े धूमधाम से निकली थी. वह जैसे ही खंदोली इलाके के गांव में बारात लेकर पहुंचा तो उसका जमकर स्वागत हुआ. इसके बाद दूल्हे को स्टेज पर वरमाला के लिए लाया गया. दूल्हा और दुल्हन के बीच वरमाला होने तक सबकुछ ठीक था. जैसे ही वरमाला होने के बाद दूल्हा सात फेरे लेने के लिए मंडप पर पहुंचा तो उसने एक ऐसी डिमांड रख दी जिससे सब गड़बड़ हो गया.
दरअसल, इस सिपाही दूल्हे ने मंडप पर सात फेरे लेने से पहले दहेज के तौर पर 30 लाख रुपये देने की मांग की. ना सिर्फ मांग की बल्कि वो इस जिद पर अड़ गया कि जब तक 30 लाख रुपये नहीं दिए जाएंगे वह सात फेरों के लिए तैयार नहीं होगा. लड़की की तरफ के परिजनों ने दूल्हे को मनाने की खूब कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो खुद लड़की उससे शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने कहा कि मुझे ऐसे लड़के से शादी नहीं करनी जो शादी सिर्फ पैसे या दहेज के लिए कर रहा है.
थाने में हुई थी पहली बार मुलाकात
बताया जा रहा है कि जिस लड़की की शादी थी उनके पिता खुद दरोगा हैं. वो फिलहाल गाजियाबाद में तैनात हैं. डेढ़ साल पहले थानेा छत्ता में तैनात थे. वहीं, उनकी मुलाकात सिपाही रवि कुमार से हुई. वह बुलंदशहर के थाना शिकारपुर के गांव बोहिच का रहने वाला है. दरोगा ने अपनी बेटी का रिश्ता आरोपी सिपाही से कर दिया. एक साल पहले दोनों ने एक दूसरे को पंसद किया था. और इसके बाद ही दोनों ही सगाई कर दी गई थी.

दर्ज किया गया मामला
पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोप दूल्हे को हिरासत में भी ले लिया है. पुलिस ने आरोपी दूल्हे के ऊपर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें धाराओं में खासतौर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की धाराएं भी शामिल हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button