पहलगाम हमले पर पोस्ट: सरकारी टीचर सस्पेंड
सोनभद्र की एक शिक्षिका के विवादित पोस्ट से शिक्षा विभाग में हड़कंप

सोनभद्र (मिर्जापुर) : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिका को सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. मालोघाट, चोपन स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत जेबा अफरोज को उनके फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में निलंबित किया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मुकुल आनंद पांडे ने एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी..प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, चोपन में कार्यरत सहायक अध्यापिका जेबा अफरोज को बेसिक शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक पोस्ट साझा की, जिसमें हमले में शहीद हुए सैन्य अधिकारी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं.
हालांकि शिक्षिका ने दावा किया कि उन्होंने ऐसी किसी टिप्पणी का समर्थन नहीं किया बल्कि आपत्ति जताते हुए वह पोस्ट साझा की थी.बावजूद इसके, इसे शिक्षिका की निजी टिप्पणी मानते हुए कुछ लोगों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से शिकायत की.शिकायत में कुछ अन्य विवादास्पद पोस्ट का भी उल्लेख किया गया, जिनमें आगरा में गुलफाम की हत्या से संबंधित और “गद्दार संघी, वफादार मुसलमान” जैसे भड़काऊ संदेश शामिल हैं.
प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार विवादास्पद पोस्ट डालने की शिकायत मिल रही थी। इसको संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को नामांकित कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जेबा ने हाल ही में हुई कई घटनाओं पर विवादास्पद पोस्ट लिखा था। एक पोस्ट में तो उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी ओछी टिप्पणी की है।