प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया
कहा-मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 2019 लोकसभा चुनाव में भी मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। भारत माता की जय, आप सबको राम-राम, मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है, के साथ मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि इस धरती पर बाबा औघड़धाम और उनका आशीर्वाद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार का आगाज कर दिया. यहां पर उन्होंने एक मेगा रैली को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यहां से ‘रामायण’ में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है. मंच पर पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चैधरी समेत कई और लोग मौजूद थे। मेरठ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहला राउंड 19 अप्रैल को तो दूसरा 26 अप्रैल को होगा. रैली में पीएम मोदी विपक्षी इंडिया ब्लॉक पर जमकर बरसे. और कहा कि -मैं कहता हूं, भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ, जिसने लूटा है, लौटना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।
मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है। जब हमारे छोटे भाई चौधरी जयंत संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग करने के लिए बोलने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उनका अपमान किया गया। ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
भ्रष्टाचारियों पर एक्शन होगा, मोदी है झुकने वाला नहीं है
पीएम मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं तो कुछ लोग अपना आपा खो बैठे हैं। मेरे प्यारे देशवासियों मैं कहता हूं कि मोदी की गारंटी रहती है। मोदी का मंत्र है, भ्रष्टाचार हटाओ! वह कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ!
उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो खेमों की लड़ाई है। एक खेमा भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है। दूसरा वह एक है जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन भ्रष्टाचारियों ने जिसका धन लूटा है, उनका धन मैं लौटा रहा हूं। इन लोगों ने मिलकर एक इंडी गठबंधन बना लिया है। इनको लगता है कि मोदी इससे डर जाएगा लेकिन, मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है। मैं अपने देश को भ्रष्टाचार से बचाने के लिए कदम उठाया रहा हूं। उनके खिलाफ एक बहुत बड़ी लड़ाई लडूंगा, इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े सत्ताधारियों को जमानत तक नहीं मिल रही है। इसलिए कई बड़े-बड़े भ्रष्टाचारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और इसलिए आपने टीवी पर देखा होगा कि कहीं बिस्तर के नीचे से नोटों के ढेर निकल रहे हैं तो कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं। अभी तो मैंने देखा कि वाशिंग मशीन में भी नोटों के ढेर निकले थे।
इस धरती ने चैधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं चैधरी साहब को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
‘मेरठ से मेरा खास कनेक्शन है’
मोदी ने कहा कि मेरठ की धरती के साथ ही मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है। 2014 और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी। अब 2024 की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। साथियों 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए हैं। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा। जब देश 11वें नंबर की अर्थव्यव्यस्था था तो चारों तरफ गरीबी थी। जब पांचवें नबर की अर्थव्यवस्था हुई तो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। मैंने लाल किले से कहा था कि यही सही समय है। भारत का समय आ गया है।
100 दिनों के फैसलों पर अभी से काम शुरू
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पांच सालों का रोडमैप बना रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद पहले 100 दिनों में कौन-कौन से फैसले लेने हैं, उस पर काम चल रहा है। पिछले 10 सालों में जो विकास का मोमेंटम बना है, अब वह और तेज चलेगा। पिछले दस सालों में विकास का ट्रेलर देखा है। अभी देश को और आगे ले जाना है। मोदी को आज की पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के बारे में भी चिंता है। एनडीए सरकार के 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने है। इन 10 सालों में ऐसे अनेक काम हुए हैं। जिनको पहले असंभव मान लिया गया था। अब आप देखिए अयोध्या में राम मंदिर भव्य बन रहा है। ये लोगों को असंभव लगता था, लेकिन राम मंदिर बना है।
इस बार अवध में रामलला ने खूब होली खेली।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है. आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हब बन रहा है. आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है. आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं. आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है. आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है. पीएम मोदी ने रैली में अयोध्घ्या में बने राम मंदिर का भी जिक्र किया. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनेगा, ये लोगों को असंभव लगता था, लेकिन राम मंदिर भी बना है और हर रोज वहां लाखों लोग दर्शन के लिए भी जा रहे हैं. उन्घ्होंने कहा कि वृंदावन में अगर भगवान कृष्घ्ण के साथ लोगों ने होली खेली तो इस बार अवध में भी होली का त्घ्यौहार मनाया गया.
महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी
लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण भी पहले असंभव लगता था लेकिन, अब नारी शक्ति अभिनंदन अधिनियम से सबकुछ संभव लगता है। चार करोड़ गरीबों को पक्के घर बना कर दिए, यह हमारी सरकार है, जो 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर महिलाओं की गरिमा की रक्षा की है। यह हमारी सरकार है जिसने ढाई करोड़ से ज्यादा घरों में बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन से अंधेरा दूर किया है। 10 वर्ष से देश में माता-बहनों और बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा और सम्मान मिला है।
आने वाले पांच वर्ष में नारी शक्ति की समृद्धि होने वाली है। देश में करोड़ों बहन और बेटियों को पहली बार उद्यमी बनाया है। पुलिस हो या फिर अर्ध सैनिक बल हो, इसमें आज बेटियों की संख्या दोगुना से अधिक हो चुकी है। मुद्रा योजना ने करोड़ों बहनों को पहली बार अपना बिजनेस शुरू करने का संबल दिया है। पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं।
हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा तीन तलाक कानून: पीएम मोदी
हमारे सेना के जवानों ने यह आशा छोड़ दी थी यह भी असंभव लगता था, लेकिन हमने न सिर्फ वन रैंक वन पेंशन लागू किया। हमने उनके हक में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिया। तीन तलाक का कानून भी लोगों को असंभव सा लगता था। अब न सिर्फ यह कानून बन चुका है बल्कि यह हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 कभी हटेगा यह भी असंभव लगता था लेकिन, धारा 370 को भी हमने हटाया है। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का तेज विकास हो रहा है। इसीलिए आज लोग भाजपा को 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
कच्चातीवू दे दिया श्रीलंका को
पीएम मोदी ने ईडी और सीबीआई के छापों के बारे में भी बातें कहीं. उन्घ्होंने कहा कि भारत में ईडी, सीबीआई छापे और प्रमुख राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी पर बात हो रही है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं. मैं कहता हूं ‘आज कांग्रेस के एक और भारत विरोधी आचरण का खुलासा हुआ है. कच्चातीवू द्वीप, जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, आजादी के बाद कांग्रेस ने इसे पड़ोसी देश को दे दिया. आज तब तमिलनाडु के मछुआरे यहां जाते हैं तो उन्घ्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. कांग्रेस सरकार के कुकर्मों की सजा भारत आज भी भुगत रहा है।’
असंभव लगने वाले फैसले को संभव करके दिखाया
मोदी ने कहा कि वन रैंक-वन पेंशन लागू होने की आशा जवानों ने छोड़ दी थी, लेकिन हमने इसको लागू किया। तीन तलाक के विरुद्ध एक सख्त कानून लोगों को असंभव लगता था। आज तीन तलाक के खिलाफ न सिर्फ कानून बन चुका है। हजारों मुस्लिम बहनों की जिंदगी बचा रहा है। लोकसभा-विधानसभा में महिलाओं को पहले आरक्षण असंभव लगता था और आज नारी शक्ति इसका उदाहरण बन चुका है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटा और विकास हो रहा है।