प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में करेंगे 8 रैलियां ! शेड्यूल जारी

अमृतसर(पंजाब): पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी काफी गंभीर नजर आ रही है। इसी के चलते बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब में अपनी पूरी ताकत लगाने जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में 8 रैलियां करेंगे। यह पहली बार होगा जब कोई प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के दौरान इस सीमावर्ती राज्य में 8 रैलियां करेंगे।

सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक पी.एम. मोदी 23 मई को प्रणीत कौर के पक्ष में पटियाला में रैली करेंगे उसके अगले दिन 24 मई को वह गुरदासपुर से पार्टी उम्मीदवार दिनेश बब्बू और जालंधर में सुशील रिंकू के समर्थन में रैलियां करेंगे। उनकी बाकी 5 रैलियों का शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मोदी 5 हलकों होशियारपुर, लुधियाना, श्री आनंदपुर साहिब, अमृतसर और बठिंडा और फिरोजपुर में रैलियां कर सकते हैं। उनके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी समेत कई नेता मई के आखिरी हफ्ते में पंजाब में बड़ी रैलियां करेंगे।

Related Articles

Back to top button