न्याय यात्रा के समापन में मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी
बोले- किसी शख्स के खिलाफ नहीं लड़ रहे

मुम्बईः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और रविवार को इंडिया गठबंधन ने मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया. मौका था राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन का। इस दौरान मंच पर शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, महबूबा मुफ्ती के अलावा केसी वेणुगोपाल, उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे नजर आए. विपक्षी दलों के इन सभी नेताओं ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा, हम एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं. हम एक शख्स के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. एक शख्स को चेहरा बनाकर ऊपर डाल रखा है. हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. राजा की आत्मा ईवीएम,सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स में है।
हमारी लड़ाई शख्स से नहीं
राहुल गांधी ने कहा, पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की. अगर मैं खुद से 2004, 2010, 2014 में पूछता कि 4 हजार किमी चलना पड़ेगा, तब ऐसा सोच भी नहीं पाता. ये यात्रा हमें क्यों करनी पड़ी क्योंकि देश का जो बातचीत का माध्यम है वो चाहे मीडिया, सोशल मीडिया हो वो आपके हाथ में नहीं है. बेरोजगारी, महंगाई, जवानों के मुद्दे आपको दिखाई नहीं देंगे इसलिए हमें यह यात्रा निकालनी पड़ी और कोई चारा नहीं था.
कांग्रेस नेता ने कहा, हम एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं. हम एक शख्स के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं. एक शख्स को चेहरा बनाकर ऊपर डाल रखा है. हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. राजा की आत्मा ईवीएम,सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स में है. राहुल ने कहा, एक प्रदेश के नेता ने कांग्रेस छोड़ दी. उन्होंने मेरी मां से रोकर कहा कि मुझमें इन शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है. मैं जेल नहीं जाना जाता हूं. कई लोग डराए गए हैं.
‘मोदी ईवीएम के बिना नहीं जीत सकते चुनाव’
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, वह ईवीएम के बिना चुनाव नहीं जीत सकते. हमने चुनाव आयोग से कहा कि विपक्षी पार्टियों को ये मशीन खोलकर दिखाई जाए कि ये कैसे चलती है. हमारे एक्सपर्ट को दिखाइए. राहुल ने कहा, एक शक्ति ने मणिपुर में सिविल वॉर बना रखा है. धारावी देश का हुनर कैपिटल है. इन्हें यहीं से वो शक्ति उठाकर बाहर फेंक देगी. वो शक्ति इनकी जिंदगी बर्बाद करने में लगी है. एक शहर है, जिसका धारावी से मुकाबला है।
सिर्फ राहुल ही नहीं अन्य विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, देखा जाए तो बीजेपी एक गुबार है. हमने उसे फोड़ने का काम किया. आज देश भर के अहम नेता यहां आए. जब पहली बार प्छक्प्ण्। गठबंधन की सभा में आए तो कहा गया कि ये मोदी के विरोधियों की सभा है. लेकिन ये लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
मोदी की गारंटी टिकने वाली नहीं हैः शरद पवार
वहीं शरद पवार ने भी मोदी सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने इसी शहर से ‘‘छोड़ो हिंदुस्तान’’ का नारा दिया था, आज हमें (प्छक्प्.। गठबंधन) भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को इस यात्रा में कई लोगों से मिलने का मौका मिला, मैं उनका स्वागत करता हूं. देश में बदलाव की जरूरत है, जिहोंने देश को फंसाया उन्हें बताना होगा, जिनके हाथ में हुकूमत है, उन्हें कई आश्वासन दिए थे, उन्हें पूरा नहीं किया. हमें मिलकर कदम उठना होगा. मोदी की गारंटी टिकने वाली नहीं है।
तेजस्वी बोले- मोदी झूठ बेचने वाले नेता
तेजस्वी यादव ने भी मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी ने कहा, मोदी झूठ के निर्माता, थोक विक्रेता और वितरक हैं, लेकिन हमारे जैसे सच्चे लोग डरते नहीं हैं। महाराष्ट्र सरकार में जो लोग हैं वे डीलर हैं, लीडर नहीं. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में तो बस विधायकों को दल-बदल कराया जाता है, लेकिन बिहार में उन्होंने (भाजपा ने) मेरे चाचा को हाईजैक कर लिया. तेजस्वी ने कहा कि ईडी और सीबीआई की मदद से सरकारें गिराई जा रही हैं।