कांवड़ यात्रा में दंगा भड़काने और आतंकी साजिश नाकाम
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर : कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी यूपी में दंगा भड़काने और आतंकी घटना की साजिश रची जा रही थी। पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ में पूरे परिवार की हत्या के वीभत्स वीडियो को मुरादाबाद का बताकर व्हॉट्सऐप ग्रुपों पर प्रसारित किया गया। साथ में प्रसारित ऑडियो में कहा गया था कि बजरंग दल के लोग मुसलमानों को काट रहे हैं। पुलिस ने इसका राजफाश कर दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपितों को किया है। मामले में राष्ट्र विरोधी संगठन, आतंकी संगठन एवं पाकिस्तानी एजेंसियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस का कहना है कि इनका मकसद लोन वुल्फ अटैक को अंजाम देना था। सोमवार दोपहर पुलिस लाइन के सभागार में डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता की। डीआईजी ने बताया कि साइबर सेल से मिले इनपुट के आधार पर ककरौली थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह ककरौली में किसान इंटर कॉलेज के पास से नदीम व रहीस पुत्र सगीर निवासी ग्राम ककरौली और मनशेर पुत्र शफीक निवासी ग्राम मंसूरपुर को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इनके द्वारा मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद व मेरठ के पांच व्हॉट्सऐप ग्रुपों पर एक वीभत्स वीडियो व आडियो प्रसारित किया गया था। वीडियो में मकान में खून से लथपथ लाशें हैं और चीत्कार मची है। ऑडियो में एक व्यक्ति बोल रहा है कि देख लो बजरंग दल के कुछ लोग ग्राम मंसूरपुर थारक नंगला में घरों में घुसकर मुस्लिमों को काट रहे हैं। महिला, बच्चे समेत पूरे परिवार की हत्या कर दी है। कई गांव में 50 से ज्यादा मुसलमानों की हत्या की गई है, इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की बात कही गई।
डीआइजी ने बताया कि छानबीन में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान के जिला मुजफ्फरगढ़ में अप्रैल 2024 में हुए हत्याकांड का है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व सात बच्चों को कुल्हाड़ी से काट दिया था।
इस वीडियो आडियो को प्रसारित कर लोगों को भड़का कर दंगा कराना और आतंकवादी घटना को अंजाम देना था। आरोपितों के मोबाइल फोन का विस्तृत तकनीकी फोरेंसिक मूल्यांकन किया जाएगा। आडियो की भी जांच कराई जाएगी कि यह किसकी आवाज है। डीआईजी ने कहा कि व्हॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन और संदिग्ध सदस्यों की जांच की जा रही है। वीडियो-ऑडियो फारवर्ड करने वाले भी पुलिस की रडार पर है। इस दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजू कुमार साव मौजूद रहे।
अंग्रेजी के शब्द लोन वुल्फ को अकेला भेड़िया कहा जाता है। इसका अर्थ है, ऐसा व्यक्ति जो बिना किसी समूह या संगठन के काम करता है। यह शब्द उन लोगों के लिए इस्तेमाल होता है जो किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े बिना ही आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, या सामाजिक रूप से अलग-थलग रहते हैं और अकेले ही जीवन जीते हैं।