लखनऊ में सनातन हेल्पलाइन कॉल सेंटर का शुभारंभ, हर राज्य के लिए हेल्पडेस्क
महिलाओं की अलग टीमए अध्यक्ष बोले. हर हिन्दू की रक्षा करेंगे

लखनऊ : धर्मांतरण के मामलों में सुरक्षा देने के लिए गोमतीनगर में विश्व हिंदू रक्षा परिषद संगठन ने सनातन हेल्पलाइन कॉल सेंटर 9956016175 की शुरुआत की है। सोमवार से शुरू हुई इस सेवा के पहले ही दिन संस्था ने लखनऊ की एक पीड़िता का रेस्क्यू कराया।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने आज सनातन हेल्पलाइन की औपचारिक शुरुआत की. संस्था ने दावा किया है कि लगातार सामने आ रहे अवैध धर्मांतरण के मामलों को देखते हुए यह हेल्पलाइन शुरू की गई है, जिससे पीड़ित सीधे संपर्क कर सकें. पिछले दिनों विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा कराए गए धर्म संसद में सनातन हेल्पलाइन खोलने का प्रस्ताव पास हुआ था.
इस कॉल सेंटर में अलग-अलग राज्यों की डेस्क बनाई गई है। छांगुर मामले और आगरा मामले को लेकर स्पेशल हेल्पलाइन नंबर भी कॉल सेंटर से संचालित किया जा रहा है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि पीड़ित महिलाएं अपनी बात सहजता से बता सकें, इसके लिए महिलाओं की विशेष टीम भी है।
छांगुर और आगरा केस को लेकर स्पेशल लाइन
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने बलरामपुर के चर्चित छांगुर उर्फ जलालुद्दीन प्रकरण और आगरा धर्मांतरण केस से जुड़े पीड़ितों के लिए अलग से विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इस हेल्पलाइन मे कुल मिलाकर 10 हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए गए हैं.
लखनऊ से पहला रेस्क्यू
हेल्पलाइन शुरू होते ही पहला मामला लखनऊ के मोहनलालगंज से सामने आया. परिषद की टीम ने एक युवती को धर्मांतरण के जाल से निकालकर रेस्क्यू किया. संस्था का दावा है कि युवती को बरगलाया जा रहा था, लेकिन समय रहते हस्तक्षेप कर उसे सुरक्षित निकाला गया.
जाकिर नाईक और शाहीन बाग कनेक्शन का दावा
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि आगरा और आसपास के क्षेत्रों से उन्हें लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कई पीड़ितों ने बताया कि उन्हें जाकिर नाईक के वीडियो दिखाकर प्रभावित किया गया और शाहीन बाग में हुए एनआरसी के प्रोटेस्ट के दौरान जो लोग सक्रिय थे वह इस धर्मांतरण केस में भी सक्रिय हैं. परिषद ने कहा है कि इस कॉल सेंटर के जरिए वे धर्मांतरण के खिलाफ लोगों की आवाज को सुनेंगे और उनको उचित फोरम पर उठाकर लोगों की मदद करेंगे.