लोगों ने बच्चे को बताया फ्यूचर गैंगस्टर

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो ने आग लगा दी है। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें चौड़ी हो जाएंगी, फिर हंसी छूटेगी और आखिर में दिमाग में यही सवाल घूमेगा कि ये बच्चा है या किसी बॉलीवुड मूवी का विलेन। स्कूल के क्लासरूम में शूट हुआ ये वीडियो इस वक्त इतना वायरल हो चुका है कि इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
बच्चे ने अपनी टीचर को दी धमकी
वीडियो की शुरुआत होती है एक स्कूल के क्लासरूम से, जहां एक नन्हा सा बच्चा अपनी टीचर के सामने बैठा हुआ है। उसकी आंखों में आंसू और चेहरे पर मासूमियत झलक रही है। लेकिन इस बच्चे के जुबान पर ऐसा डायलॉग है कि बॉलीवुड की फिल्मों के विलेन भी शर्मा जाएं। बच्चा अपनी टीचर को रोते-रोते धमकाता नजर आ रहा है। इस दौरान बच्चा अपनी टीचर को बोलता है, “मेरे पापा पुलिस में हैं, आपको गोली मार दूंगा।” इतना कहने के बाद भी वह रुकता नहीं, बल्कि आगे कहता है कि, “घर में संदूक पर बंदूक रखी है, मैं बता रहा हूं आपको।” टीचर पहले तो हक्की-बक्की रह जाती हैं, लेकिन फिर बच्चे की इस क्यूट धमकी पर ठहाके मारकर हंस पड़ती हैं।
लोगों ने बच्चे को बताया फ्यूचर गैंगस्टर
इस वायरल वीडियो को @jpsin1 नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखते ही देखते लाखों लोगों ने Seen कर लिया। वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और ढेर सारे लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस बच्चे को ‘लिटिल डॉन’, ‘फ्यूचर गैंगस्टर’, और यहाँ तक कि ‘क्लासरूम का क्राइम पेट्रोल’ तक कह डाला। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “ये बच्चा नहीं, बचपन में ही ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है’ वाला वाइब दे रहा है!” दूसरे ने लिखा, “टीचर को गोली मारने की धमकी देकर भी पास होने का कॉन्फिडेंस सिर्फ इस बच्चे में ही हो सकता है।” कुछ लोग तो बच्चे की मासूमियत पर फिदा हो गए, तो कुछ ने मजाक में कहा कि इसे तो अभी से फिल्मों में साइन कर लेना चाहिए।