यूपी: प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, बदला गया स्कूलों का समय
1 से 12वीं तक के स्कूल का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक

लखनऊ: प्रदेश में कक्षा एक से आठ के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदल दिया गया है। इसके अनुसार सभी विद्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में लू चलने लगा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तापमान बढ़ने के चलते स्कूलों के समय में 25 अप्रैल से बदलाव कर दिया है. प्रदेश में कक्षा 1 से आठ तक के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
अभी स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होता था. स्कूलों का समय बदलने का निर्णय छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए लिया गया है क्योंकि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हीटस्ट्रोक के मामले सामने आए हैं.
लखनऊ में 12वीं तक के स्कूलों का समय बदला
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए स्कूल का समय बदलकर सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, यह नियम अगली सूचना तक विभिन्न बोर्डों सहित सभी स्कूलों पर लागू होगा. जिला अधिकारियों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि छात्रों के हित के लिए नया समय महत्वपूर्ण है.