योगी को धमकी देने वाला शमीम गिरफ्तार, पुलिस ने देशी बम और तमंचा भी किया बरामद
CM को सोशल मीडिया पर दे रहा था धमकी, पकड़ाते ही होश ठिकाने...

प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शख्स का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह सीएम योगी की तारीफ करता दिख रहा है।
‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’ प्रयागराज से आया यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। करीब दो सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
सोमवार को आरोपी को शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी नशे की हालत में होने के कारण बयान देने की बात करता दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। नवाबगंज पुलिस ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू पुत्र कलीम निवासी वार्ड संख्या 6 दनियालपुर, इमामगंज लालगोपालगंज को गिरफ्तार किया। उसे सोमवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ा गया। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, तीन बम और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है।
सीएम योगी को दी थी धमकी
सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की एक धमकी वाला वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी देने वाला युवक प्रयागराज के दनियालपुर इमामगंज लालगोपालगंज का शमीम उर्फ बब्लू है। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा दीं। लगभग दो सप्ताह से पुलिस और एसओजी की कई टीमें इसकी तलाश में जुटी थीं। सोमवार को पुलिस को सुराग मिला कि वह लालगोपालगंज के रेलवे क्रासिंग के पास से जाने वाला है।
इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी ली गई तो आरोपी शमीम के पास से बम, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ। सीएम को धमकी देने वाली आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिरदर्द थी। उसे पकड़ने के बाद प्रयागराज पुलिस को राहत मिली।
आरोपी का नया वीडियो वायरल
शमीम की गिरफ्तारी के बाद का वीडियो अब वायरल हो गया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने कहा कि मुख्यमंत्री बाबा जी, उस दिन मैं नशे की हालत में था। मेरे सामने मीडिया वाले आए। उनके सवालों पर मेरे मुंह से गलत बात निकली। आगे वह कहता है कि आप प्रदेश में बेहतर काम कर रहे हैं। आप यूपी में विकास कर रहे हैं। मैं अपनी गलती की माफी मांगता हूं। मैं उसी दिन मीडिया वाले के पास गया। माफीनामा का वीडियो बनवाया। लेकिन, वह वीडियो अपलोड नहीं किया गया। मैं हाथ जोड़कर फिर से माफी मांग रहा हूं।