शेख हसीना : बांग्लादेश में आलीशन घर, लग्जरी गाड़िया और कई एकड़ खेत

आइए जानते है कि शेख हसीना कितनी दौलतमंद?

नई दिल्ली: अभी कुछ दिन पहले बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के घर पर काम करने वाले चपरासी जहांगीर आलम के पास कथित तौर पर 284 करोड़ रुपए की दौलत का खुलासा हुआ था। जांच के बीच आरोपी अमेरिका भाग गया। अब ये बात भी उठ रही है कि जिस लीडर के नौकर के पास इतनी दौलत थी, वो खुद कितनी दौलतमंद हैं। चुनाव में भाग लेते हुए घोषणापत्र में शेख हसीना ने जो दावा किया था उसके मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 3.14 करोड़ रुपए है।

बांग्लादेशी टका मुद्रा में ये रकम बढ़कर 4.36 हो जाती है। एफिडेविट की मानें तो शेख हसीना की ज्यादातर कमाई का स्त्रोत खेती-किसानी है। उनके पास देश में 6 एकड़ जमीन और मछलीपालन की जगह है। इससे होने वाली कमाई हर चुनाव में बढ़ रही है।

लग्जरी गाड़ियां
गाड़ियों की बात करें तो शेख हसीना को एक कार तोहफे में मिली हुई है। इसके अलावा उनके पास दो अपनी कारें भी हैं, जिनकी कीमत लगभग 40 लाख टका है।

देश-विदेश में है कई प्रापर्टी
कथित तौर पर शेख हसीना के पास भी देश और देश के बाहर काफी प्रॉपर्टी है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख हसीना के पास रियल एस्टेट की कीमत 18 मिलियन डॉलर से कुछ ज्यादा होगी, जिसमें बांग्लादेश ही नहीं, सिंगापुर और दुबई में भी जमीनें और घर हैं।

ढाका में जिस इमारत को लूटा गया, उसकी कीमत 3 मिलियन डॉलर के लगभग है। बता दें कि वे पीएम के अपने कार्यकाल के दौरान भी यहीं रहती रहीं है। इसके बदले उन्हें एक लाख टका हाउस अलाउंस मिलता था। कम पढ़ें

चटगांव
चटगांव में दो साल पहले शेख हसीना की बहन के नाम पर डेढ़ मिलियन डॉलर का एक भवन लिया गया था। शेख हसीनी के पास कॉक्स बाजार में लगभग 5 मिलियन डॉलर का वेकेशन हाउस भी है। इनके अलावा राजशाही और खुलना में भी शेख हसीना या उनके करीबियों के नाम संपत्ति है। इनमें से कुछ आवासीय तो कुछ व्यावसायिक प्रॉपर्टी हैं।

सिंगापुर ​
एसेट्स मैगजीन की मानें तो सिंगापुर में शेख हसीना ने काफी ज्यादा निवेश कर रखा है। साल 2009 से ये इनवेस्टमेंट लगातार दिखता रहा है। वैसे इनमें से ज्यादातर चीजें उनके परिवार के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। वहीं दुबई में भी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नाम पर कमर्शियल प्रॉपर्टी बताई जाती रही।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में भी उनके किसी रिश्तेदार के नाम पर काफी बड़ा भवन है। लेकिन कोई भी रिपोर्ट इन संपत्तियों की पुष्टि नहीं करती। जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना ने टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग और टैक्सटाइल समेत कई जगहों पर निवेश किया हुआ है।

Related Articles

Back to top button