पाकिस्तान द्वारा तालिबान में हवाई हमले से बौखला तालिबान!

पाकिस्तान के प्रभारी राजनयिक को तलब कर विरोध जताया

काबुल: अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर हैं। इस हमले के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी को तलब किया है। अफगान के अंतरिम विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने खोस्त और पक्तिका प्रांतों में कथित सीमा पार हवाई हमलों पर कड़ा विरोध दर्ज करने के लिए सोमवार को काबुल में पाकिस्तान के प्रभारी को तलब किया है। इन हमलों में कथित तौर पर पाकिस्तानी तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। तालिबान ने इसके जवाब में डूरंड लाइन से सटे पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर तोप से गोलीबारी भी की है। इससे दोनों देशों में जंग जैसे हालात बन गए हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि पाकिस्तानी सेना किसी भी कीमत पर अफगानिस्तान से तालिबान को हटाना चाहती है।

अफगानिस्तान ने गंभीर परिणाम की चेतावनी दी
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने सीमा के पास पक्तिका और खोस्त प्रांतों में अफगान धरती पर हवाई हमले किए, जिसमें आठ लोग मारे गए। पक्तिका प्रांत पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के पास स्थित है जबकि खोस्त उत्तरी वजीरिस्तान के पास स्थित है। मुजाहिद ने कहा कि “लगभग 3 बजे, पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त और पक्तिका प्रांतों में नागरिक घरों पर बमबारी की”। उन्होंने कहा कि मारे गए सभी आठ लोग महिलाएं और बच्चे थे।

पाकिस्तान ने तालिबान के खिलाफ ताजिकिस्तान से मिलाया हाथ
अफगानिस्तान में कब्जे के बाद से तालिबान लगातार दुनियाभर के शक्तिशाली देशों को साधने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, पाकिस्तान चाहता है कि वह अब भी उसकी कठपुतली की तरह व्यवहार करे। पाकिस्तान की चाहत तालिबान को भारत के खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की है, लेकिन तालिबान इसके लिए तैयार नहीं है।

दूसरी ओर पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों ने कहर बरपाया हुआ है। पाकिस्तान इसका ठीकरा तालिबान के सिर पर फोड़ रहा है। यही कारण है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान से हाथ मिलाया है। अफगानिस्तान में तालिबान विरोधी कई गुट आज भी ताजिकिस्तान में शरण लिए हुए हैं। ऐसे में पाकिस्तान इन गुटों और आईएसकेपी के सहयोग से तालिबान के खिलाफ युद्ध की साजिश रच रहा है।

पाकिस्तान ने आम लोगों के घरों को बनाया निशाना
मुजाहिद ने डॉन.कॉम को बताया कि विमानों ने पक्तिका के बरमल जिले के लामन क्षेत्र और खोस्त के स्पेरा जिले के अफगान-दुबई क्षेत्र पर बमबारी की थी। उन्होंने बताया कि हवाई हमलों में आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया। इसमें तीन महिलाओं और इतने ही बच्चों की मौत हो गई और एक घर ढह गया, जबकि खोस्त में दो महिलाओं की मौत हो गई, जहां एक घर भी नष्ट हो गया। मुजाहिद के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक सरकारी बयान में उन्होंने कहा: “पाकिस्तानी पक्ष कह रहा है कि अब्दुल्ला शाह को हमलों में निशाना बनाया गया था लेकिन वह पाकिस्तानी सीमा में रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button