बेहद खास होने वाला है कपिल शर्मा का नया शो का पहला एपिसोड
ये सेलेब होगा थ्पतेज गेस्ट!

कपिल शर्मा का शो चंद दिन बाद ही आने वाला है. शो को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे जानकर फैंस झूम उठेंगे. खबरों की मानें तो ऐसा पहली बार होगा कि कपिल के शो में बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर पहले एपिसोड में दिखेगा.
कपिल शर्मा अपनी पूरी पलटन के साथ एक बार फिर से सबको हंसाने आ रहे हैं. लेकिन इस बार ये शो टीवी पर नहीं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर 30 मार्च से स्ट्रीम होगा।
लेकिन क्या आपको पता है इस शो के पहले मेहमान बेहद खास हैं. यहां तक कि ऐसा पहली बार होगा कि वो कपिल शर्मा के शो में शामिल होंगे. इतना ही नहीं एक अंग्रेजी सिंगर भी कपिल के शो में शामिल होने की चर्चा है।
आमिर खान होंगे पहले गेस्ट!
एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड में आमिर खान नजर आ सकते हैं. कपिल के शो से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि आमिर खान आज तक कभी भी कपिल शर्मा के शो में नहीं आए हैं. ऐसे में ये पहला मौका होगा जब वो कपिल के शो में दिखेंगे।
एड शीरन भी आ सकते हैं नजर
आमिर खान के अलावा अंग्रेजी सिंगर एड शीरन के भी कपिल के शो में आने को लेकर चर्चाएं तेज हैं. दरअसल, एड शीरन इन दिनों भारत आए हुए हैं. यहां तक कि कपिल शर्मा के साथ उनकी एक सेल्फी भी वायरल हुई थी. इस सेल्फी के वायरल होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एड शीरन भी कपिल के शो का हिस्सा हो सकते हैं. लेकिन इसे लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हर शनिवार नया एपिसोड
कपिल शर्मा लंबे वक्त से टीवी पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन इस बार कपिल लोगों को हंसाने के लिए टीवी की जगह ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएंगे. ये शो 30 मार्च से शुरू होगा और हर शनिवार इसका नया एपिसोड अपलोड होगा. खास बात है कि इस सीजन के साथ कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी दिखेंगे. साथ ही कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगी।