अजमेर में कांग्रेस नेता अमीन पठान की गिरफ्तारी के बाद हंगामा
समर्थकों ने बंद करवाई दुकानें, किया हंगामा

अजमेरः अमीन पठान पर वन भूमि पर अतिक्रमण राज कार्य में बाधा मारपीट व धमकी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। अमीन पठान के वकील ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताया है।
अजमेर दरगाह के पूर्व सदर और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके अमीन पठान को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। अमीन पठान पर वन भूमि पर अतिक्रमण राज कार्य में बाधा मारपीट और धमकी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
अनंतपुरा थाना पुलिस ने अमीन पठान को गिरफ्तार कर अवकाश कालीन न्यायालय में पेश किया, जहां से उनकी जमानत खारिज कर उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण के पदाधिकारियों ने कॉमर्स कॉलेज रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहीं अनंतपुरा इलाके में अमीन पठान समर्थकों ने दुकानें बंद करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार कि वन विभाग की टीम अनंतपुरा क्रेशर बस्ती इलाके में पत्थर गड़ी करने के लिए पैमाइश करने गई थी। तब अमीन पठान के फार्म हाउस को वन विभाग की जमीन पर पाया गया। पैमाइश के दौरान अमीन पठान उनकी पत्नी पूर्व पार्षद रजिया पठान और इलाके के 10-15 लोग लोगों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया। उन लोगों ने गाली गलौज की और धमकी दी।
इस पर वन विभाग के रेंजर संजय नगर में अनंतपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। इस कार्रवाई करते हुए सोमवार को अमीन पठान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अमीन पठान के वकील हरीश शर्मा ने इसे राजनीति से प्रेरित मामला बताया है और जमानत के लिए फिर से अपील करने की बात कही है।
सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं साथ ही अनंतपुरा में दुाकनें भी बंद करावा दी हैं। कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं। समर्थकों ने कहा कि सरकार और प्रशासन कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर इस तरह कार्रवाई करती रहेगी तो चुप नहीं बैठेंगे।