जब तक मैं जिंदा, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा: पीएम मोदी

मेरा परिवार नहीं, जनता ही वारिस, सेवक के रूप में काम कर रहा हूं

सीतापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मेरा अपना तो कोई परिवार है नहीं। मेरा परिवार भी आप हैं, मेरे वारिस भी आप हैं। मेरा भारत मेरा परिवार। इसलिए जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए दिन रात काम करता है। वैसे ही मैं आपके परिवार के सेवक के रूप में काम कर रहा हूं। आप मेरे वारिस हैं। मैं आपको कुछ देकर जाना चाहता हूूं। मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है। आपका विकास करना है। देश का विकास करना है। देश को विकसित बनाना है।

प्रधानमंत्री रविवार को हरगांव कस्बे में रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आपने कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकारों का काम देखा है। यह इंडी गठबंधन वाले सुरक्षा एजेंसियों के हाथ बांध कर रखते थे।

देश की सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद के खिलाफ काम नहीं करने दे रहे थे। यूपी में कितने शहरों में स्लीपर सेल थे। एजेंसियां मेहनत से आतंकवादियों को पकड़ती थीं। सपा सरकार आतंकवादियों के मुकदमें वापस ले लेती थी। अफ सरों पर दबाव बनाया जाता था। जो अफसर आनाकानी करते थे। उन्हें सस्पेंड कर दिया जाता था। वाराणसी मामले में तो कोर्ट ने सपा से पूछा था कि क्या आतंकवादियों को पद्मभूषण देने का प्लान है क्या।

मोदी बोले- मेरी गारंटी है…संविधान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने कहा कि मैं आज आपको गारंटी देने आया हूँ। जब तक मोदी जिंदा है मैं संविधान से किसी को भी खेलने नहीं दूंगा। जब तक मोदी जिंदा है मैं धर्म के आधार पर आरक्षण होने नहीं दूंगा। मैं एससी.एसटी.ओबीसी के आरक्षण की चोरी नहीं करने दूंगा। उन्होंंने कहा कि कांग्रेस और इंडी वालो की नजर आपकी संपत्ति पर है। आपके घर, मकान, खेत पर है। जेवर पर भी है। आपके परिवार की महिला जो स्त्रीधन अपने मायके से लाई है। इन सब पर इंडी कांग्रेस वालो की नजर है। यह खुलेआम कहते हैं, आपके पास है जो उसका एक्स रे निकलेंगे। आपकी अतिरिक्त संपत्ति को लूट लेंगे और बाटेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने खुद नेहरू जी ने 75 साल पहले जब संविधान बन रहा था तो साफ कहा था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इस पर अड़े हुए हैं। यह देश को तोडऩे के लिए लगे हुए हैं। कर्नाटक में 27 प्रतिशत ओबीसी का आरक्षण है। इन्होंने रातो रात एक फ तवा निकाला आर्डर निकाला। कहा कर्नाटक में जोतने भी मुस्लिम हैं वो पसमंदा हो या सैयद हो कोई भी हो।

हर मुस्लिम को रातो रात ओबीसी बना दिया। अब इससे क्या हुआ जिन ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता थाए उसमे ये नए ओबीसी आ गए रातो रात। इन्होंने पहले वाले आरक्षण पर डाका डाला। यह करके इन्होंने को सालों से ओबीसी परेशान है वो भी लूट लिया। अब इनका इरादा है जो कर्नाटक में जो किया। वहीं पूरे हिंदुस्तान में करें।

हर पोलिंग बूथ से करें इंडी गठबंधन का सफाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह इंडी गठबंधन वालों का हर पोलिंग बूथ पर सफाया करें। ज्यादा से ज्यादा बीजेपी को वोट देकर इंडी गठबंधन वालो का सफाया करना चाहिए।

चालू रहेगी मुफ्त राशन योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे इसलिए मुफ्त राशने योजना चालू रहेगी। तकि गरीब का बच्चा भूखा न सोये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button