देश भर में चर्चा का विषय.

दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तमाम प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गुरूवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. इस दौरान बचपन में अपने दोनों हाथ और पैर खो चुके कर्नाटक के दिव्यांग एस राजन्ना को जब पद्मश्री से सम्मानित किया गया तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. वह सम्मान लेने के लिए जाते समय मोदी और शाह का अभिवादन करने गए. जब राजन्ना को सम्मानित किया गया तो समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और अतिथि लगातार तालियां बजाते रहे.
असल में राजन्ना दिव्यांग जन के कल्याण के वास्ते अपने काम के लिए जाने जाते हैं. कहा जाता है कि राजन्ना ने 11 महीने की उम्र में पोलियो के कारण अपने हाथ और पैर दोनों गंवा दिए थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने दिव्यांग लोगों के लिए काम किया और अब उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

देश भर में चर्चा का विषय..
राजन्ना घुटनों के बल चलते हैं. उन्होंने दिव्यांग लोगों के लिए इतना काम किया कि देश भर में चर्चा का विषय बन गए. 2013 में कर्नाटक सरकार ने उन्हें दिव्यांगों के लिए राज्य कमिश्नर बना दिया था. राजन्ना ने अपने लिए एक विशेष बाइक भी बनवा रखी है जिससे वे लगातार चलते रहते हैं और लोगों की सेवा करते रहते हैं. फिलहाल वे चर्चा में हैं और उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे पदम श्री लेते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि इस साल 2024 के लिए, राष्ट्रपति ने 132 पद्म पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी थी, जिसमें दो युगल मामले (पुरस्कार को एक के रूप में गिना जाता है) शामिल हैं. इस सूची में पांच पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. आधे से अधिक पुरस्कार विजेताओं को 22 अप्रैल को सम्मानित किया गया था, शेष को गुरुवार को सम्मान से नवाजा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button