उत्त्राखण्ड : श्रीनगर में पास दो कारों की आमने-सामने से हुई टक्कर

तीसरी गाड़ी बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 18 लोग चोटिल हुए

देहरादून/श्रीनगर : उत्तराखंड में श्रीनगर के कीर्तिनगर कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। जुयालगढ़ में तीन चौपहिया वाहन एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जबकि एक वाहन बचाव करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में 18 लोग चोटिल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर लगभग 2 बजे ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रही एक आई 20 कार (UK07DC 7841) और बदरीनाथ से हरिद्वार की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर (UK07FY 7772) की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दौरान उनके पीछे आ रहा बोलेरो वाहन (UK07TC 2858) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा. बोलेरो में चालक सहित कुल 11 लोग सवार थे, जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि वाहन नदी में जाने से बच गया।

कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि बोलेरे वाहन में चालक के अलावा 10 लोग सवार थे, जो महाराजगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक कार में केवल चालक मौजूद था, जबकि दूसरी कार में चालक सहित छह लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 18 लोग चोटिल हुए हैं। सभी लोगों रेस्क्यू कर बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार दिया जा रहा है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि दो लोगों को गंभीर चोटें हैें, जबकि अन्य को हल्की चोट लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button