यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामलाः तीन आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

प्रयागराजः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के तीन मुख्य आरोपियों को एसटीएफ ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। साजिश रचने में शामिल प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस और एसटीएफ की टीमें इन्हें तलाश कर रही थीं।

अभिषेक शुक्ला प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र स्थित विक्रमपुर का रहने वाला है। मेजा के धर्मपुर शुकुलपुर निवासी राजीव नारायण मिश्र भी इस साजिश में शामिल था। अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के भीतर से पेपर को लीक कराया गया था।

Related Articles

Back to top button