हम शासन करने आए हैं और शासन दमदारी से चलेगाः मुख्यमंत्री योगी

गाजियाबादः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में आयोजित सभा में बताया कि कैसे उन्होंने अपने शासन काल में कांवड़ यात्रा की शुरुआत कराई। योगी ने कहा कि सनातन धर्मावलंबी किसी को छेड़ता नहीं है। हम किसी को कष्ट पहुंचाने नहीं आए हैं। हम शासन करने आए हैं और शासन दमदारी से चलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने शासन के समय यूपी में निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले की राज्य सरकार ने किस तरह कांवड़ यात्रा निकालने का आदेश दिया था। सीएम ने कहा कि ‘प्रदेश में कांवड़ यात्रा निकालने का फैसला बहुत कठिन था, क्योंकि इससे पहले कोई राज्य यात्रा निकालने नहीं दे रहा था। पहले जो भी लिखित डॉक्यूमेंट बना हुआ था, उसी को सब लोग लागू करते थे, लेकिन जब हम सरकार में आए तो हमने कहा कि कोई राज्य यात्रा निकाले या न निकाले, यूपी में कांवड़ यात्रा जरूर निकलेगी। हम यहां भजन गाने नहीं आए हैं।’

सनातन धर्मावलंबी किसी को छेड़ता नहीं। उन्होने कहा ‘‘हम यहां ताली बजाने और भजन गाने नहीं आए हैं। भजन गाना होगा तो मठ में जाएंगे। हम शासन करने आए हैं और शासन दमदारी से चलेगा।’’ जिसे काम करना होगा, हमारे साथ करेगा, जिसे नहीं करना होगा, लिखकर दे, उसे जीवन भर के लिए छुट्टी दे दूंगा। मेरी डिक्शनरी में ना शब्द नहीं है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। गाजियाबाद में प्रबुद्धजनों से संवाद के दौरान उन्घ्होंने कहा कि यूपी में पहले दंगे होते थे। इस वजह से कर्फ्यू लगता था। आज शानदार कांवड़ यात्रा निकल रही है। पहले कांवड़ यात्रा इसलिए नहीं निकलती थी कि कुछ लोगों को कष्ट होगा। मैंने कहा कि हम किसी को कष्ट पहुंचाने नहीं आए हैं, बल्कि समाज को संतुष्ट करने आए हैं, इसलिए आस्था का सम्मान होना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए एक-एक वोट की कीमत समझाई। सीएम ने कहा कि देश से आवाज आ रही है ‘अबकी पार-400 पार’, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।

बचपन से हम सुनते रहे होंगे कि ‘होली खेले रघुवीरा अवध में….’ लेकिन क्या 500 वर्षों से रामलला ने अवध में होली खेली थी, लेकिन आपके एक वोट ने साबित कर दिया कि रामलला अवध में होली खेलेंगे। आपका एक वोट देश की तकदीर को बदल सकता है। धारा-370 हटा दिया गया। क्या कोई और पार्टी यह कर पाती। उग्रवाद व आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोक दी गई। अब हमारे सुरक्षा जवानों पर पत्थरबाजी नहीं होती, बल्कि लोकतंत्र की बहारें जम्मू-कश्मीर के अंदर खिलते हुई दिखाई दे रही हैं। आपके एक वोट ने पूर्वोत्तर भारत को उग्रवाद से मुक्त कर दिया।
‘यूपी में अब अपराधी सुरक्षित नहीं है’

योगी ने कहा कि पहले कोई गाजियाबाद आना नहीं चाहता था, आज कोई छोड़ना नहीं चाहता है। रोड की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है। गाजियाबाद और मेरठ के बीच से गंगा एक्सप्रेसवे ले जा रहे हैं। जो 7-8 घंटे में प्रयागराज पहुंचा देगा। पहले न बेटी सुरक्षित थी, न व्यापारी, लेकिन अब यूपी में अपराधी सुरक्षित नहीं है। पहले बेटियां ससुराल जाने के पहले ही मां-बाप को छोड़ने को मजबूर हो जाती थीं। वे स्कूल नहीं जा पाती थीं, यदि जाती थीं तो दूर रिश्तेदारी-हॉस्टल में मां-बाप डाल देते थे। आज कोई बेटी की तरफ टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता।

‘अब सबसे बड़ा बजट पेश करता है यूपी’
सीएम ने कहा कि 40 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया है। दक्षिण भारतीय राज्य के एक वित्त सचिव मेरे पास आए, बोले कि आपका बजट सही है या गलत। हमने कहा कि आपको क्या लगता है। उन्होंने कहा कि लगता था कि यूपी कुछ नहीं कर सकता है पर वे आश्चर्य चकित होकर बोले कि आज यूपी साढ़े सात लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत कर रहा है। मैंने पूछा कि आपके यहां का कितना है तो वे बोले कि साढ़े तीन लाख… यानी यूपी अब देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था है। यूपी का बजट देश में सबसे बड़ा है और सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव (साढ़े दस लाख करोड़) का शिलान्यास 19 फरवरी को पीएम मोदी जी ने किया। यह भी आपके एक सही वोट के कारण हो पाया है। गलत वोट देते तो कर्फ्यू, दंगा होता।

‘अयोध्या जाइए, एक-एक वोट की ताकत पता चल जाएगी’
योगी ने इस मौके पर अयोध्घ्या के राम मंदिर का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि मैं अयोध्या में पहले, 22 जनवरी और उसके बाद भी जाता हूं। कोई श्रद्धालु पिलर को पकड़कर भावुक होता है तो कोई जमीं पर रोता है। पीढ़ियों की तमन्ना एक साथ पूरी हो रही है। यह अवसर मोदी को दिए गए आपके वोट की ताकत है। उस वोट की कीमत का आपको अहसास करना है। विपक्ष के पास भी अब बोलने को कुछ नहीं है। पहला चुनाव है, जिसके परिणाम के प्रति हर कोई आशान्वित है।

योगी ने बताया मोदी का मतलब
सीएम ने कहा कि मोदी मतलब 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ देना। मोदी मतलब 10 करोड़ गरीबों के घरों में उज्ज्वला योजना का सिलेंडर पहुंचाने वाला। मोदी मतलब ढाई करोड़ घरों को बिजली के फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराना। मोदी मतलब 60 करोड़ गरीबों को फ्री में पांच करोड़ का स्वास्थ्य बीमा का कवर। मोदी मतलब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ने वाला। मोदी का मतलब देश के अंदर समाज के प्रत्येक तबके को मुख्य धारा से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के संकल्पवान व्यक्ति का नाम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button