दोपहर बाद बदला मौसम, उत्तरकाशी में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

देहरादून (उत्तराखंडा): उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। उत्तरकाशी में झमाझम बारिश हुई। वहीं जमकर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। उधर मैदानी इलाकों में तेज धूप से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है। साथ ही गंगोत्री हाईवे पर आधे घंटे की बारिश से जलभराव हो गया, जिससे यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को असुविधा हुई।

उत्तरकाशी समेत पहाड़ों के कई जिलों में आज दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। उत्तरकाशी में झमाझम बारिश और जमकर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। उधर मैदानी इलाकों में तेज धूप से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ है।

साथ ही गंगोत्री हाईवे पर आधे घंटे की बारिश से जलभराव होने से यात्रियों को कई तरह की असुविधा का सामना करना पड़ा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कल भी मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दोनों दिनों के लिए बारिश और झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार एवं मंगलवार को कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े और बारिश को देखते हुए रेन कोट आदि व्यवस्थाएं साथ रखने को कहा है।

Related Articles

Back to top button