क्या मथुरा-काशी में मंदिर तोड़कर बनाए गए मस्जिद?
इरफान हबीब का कहना है भारत के मंदिरों पर हमले किए गए, इन्हें तोड़ा गया, यह बिल्कुल सच है

अलीगढ़(यूपी): ऐसा कहा जाता है कि हजारों सालों तक मुगलों ने भारत में मौजूद कई स्मारकों का विनाश किया. माना जाता है कि मुस्लिम शासक यानी मुगलों ने भारत में लूटपाट के जरिए अपना साम्राज्य स्थापित किया था. वहीं प्रख्यात इतिहासकार प्रो. इरफान हबीब का कहना है कि मुगल काल में उत्तर भारत के कई मंदिरों पर हमले किए गए. वाराणसी-मथुरा में मंदिर थे, इन्हें तोड़ा गया, यह बिल्कुल सच है.
इसका जिक्र इतिहास की कई किताबों में किया गया है. यह साबित करने के लिए किसी सर्वे, कोर्ट-कचहरी की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब ने गलत काम किया था, लेकिन अब 1947 की स्थिति बरकरार रखनी होगी. अगर कोई तब्दीली करनी है तो कानून बदलना होगा. 300 साल बाद हमें इन्हें दुरुस्त करने का औचित्य नहीं है.
इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा कि जहां तक मुगल तारीखों का सवाल है तो उसमें बाबर ने तो कहीं नहीं कहा कि उसने मंदिर गिराया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने यह किस तथ्य के आधार पर कहा की बाबर ने यहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई यह मेरी समझ से बाहर है. जहां तक औरंगजेब का सवाल है तो हां यह है कि जो नए मंदिर बनाए गए थे तो उसने कहा था कि वो इन्हे गिराएंगे और कुछ मंदिर उसने गिराए भी थे.
मंदिर गिराए भी गए
इतिहासकार इरफान हबीब ने आगे कहा, ‘अगर बात की जाए मथुरा और वृंदावन जैसी जगह की तो वहां औरंगजेब द्वारा बनाए गए मंदिर भी मौजूद हैं तो मुगल काल के दौरान मंदिर गिराए भी गए और बनाए भी गए. लेकिन जहां तक अकबर और जहांगीर की बात है तो उनके लिए कहीं नहीं लिखा गया कि उन्होंने कोई मंदिर गिराए. इतिहास के पन्नों में यह भी दर्ज है कि शाहजहां और औरंगजेब के जमाने में मंदिरों के लिए अनुदान भी दिए जाते थे. तो यह कहा जा सकता है कि मुगल काल के दौरान मंदिर गिराए भी गए और बनाये भी गए’.
बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गएमंदिर
इरफान हबीब ने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में हजारों बौद्ध मठों को तोड़ कर मंदिर बनाए गए क्या आप उन्हें भी तोड़ेंगे? गया का महाबोधि मंदिर इसी का उदाहरण है. वहां शैव मत के लोगों ने कब्जा कर लिया, हालांकि अब वहां हिंदू और बौद्ध दोनों ही पूजा करते हैं.
मंदिर को तुड़वा कर मस्जिद
इरफान हबीब ने कहा कि औरंगजेब के जमाने में बीर सिंह बुंदेला ने मथुरा में बहुत बड़ा मंदिर बनवाया था. औरंगजेब ने मथुरा के मंदिर को तुड़वा कर मस्जिद बनाई. काशी विश्वनाथ में भी औरंगजेब ने मंदिरों को तुड़वा कर मस्जिद बनवाईं. इसमें कोई दो राय नहीं है, ये तारीखों में लिखा गया है. लेकिन जो काम औरंगजेब ने किया था, वहीं 300 साल बाद की जाए, ये तो सोचने की बात है. आर्कियोलॉजी में है, कोई भी इमारत मस्जिद हो या मंदिर हो उसे तोड़ना नहीं चाहिए. आर्कियोलॉजी के मुताबिक कोई भी इमारत 200 साल से अधिक की हो तो उससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.