लोकसभा चुनाव 24: लालू की आरजेडी ने जारी 22 कैंडिडेट्स की लिस्ट

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य- सारण और मीसा भारती- पाटलिपुत्र से उम्मीदवार

पटना: लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच आरजेडी ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण और मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्णिया से बीमा भारती, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और अररिया से शाहनवाज आलम को टिकट दिया गया है। शिवहर से रितू जायसवाल को टिकट मिला है।

राज्यसभा सांसद रहीं मीसा
लालू की बेटी मीसा भारती राजनीति में नई नहीं हैं। वह आरजेडी से राज्यसभा सांसद रही हैं। मीसा पहले भी पाटलिपुत्र से 2 बार चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा।

राजीव से होगा रोहिणी का मुकाबला
लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है। इस चुनाव में सारण सीट पर उनका मुकाबला भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है। सारण से लालू 2004 और 2009 में सांसद रहे। रोहिणी की मां राबड़ी देवी यहां से 2014 में चुनाव हार गई थीं। रोहिणी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। रोहिणी ने किडनी देकर अपने पिता लालू यादव की जान बचाई थी।

Related Articles

Back to top button