CIA की रिपोर्ट से इस्लामाबाद को क्यों लगता है!

क्या दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान?

पाकिस्तान इस्लाम को हथियार बनाकर आतंकियों के साथ मिल सकता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंचा दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई, जबकि 20 से अधिक घायल हुए. जिस स्थान को लोग शांति और सुकून के लिए चुनते थे, वह अब मौत का मंजर बन गया.

भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर ला खड़ा किया है. 26 निर्दोष नागरिकों की जान लेने वाले इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है. इस त्रासदी ने अमेरिका की 1993 की एक गुप्त खुफिया रिपोर्ट को फिर से प्रासंगिक बना दिया है, जिसमें पाकिस्तान की रणनीतिक सोच और भारत के विरुद्ध संभावित आतंकवादी कदमों की

दस्तावेज में दी गई जानकारियां महत्वपूर्ण
1993 में सीआइए ने एक गोपनीय दस्तावेज नेशनल इंटेलीजेंस एस्टीमेट (एनआइई) को सार्वजनिक किया था। इसमें भारत-पाकिस्तान को लेकर खुफिया मूल्यांकन किया गया था, जो बताता है कि पाक, भारत से डरता है। इस दस्तावेज में दी गई जानकारियां और संभावनाएं आज के समय में भी महत्वपूर्ण हैं।

यह रिपोर्ट ऐसे समय में तैयार हुई थी जब भारत आर्थिक उदारीकरण की राह पर था और पाकिस्तान राजनीतिक अस्थिरता, सैन्य शासन और आर्थिक संकट से जूझ रहा था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान भारत के प्रभाव को सीमित करने के लिए आतंकवाद को एक रणनीतिक उपकरण के रूप में अपना सकता है. TRF जैसे समूहों की रणनीति उसी परिपाटी की पुष्टि करती है.

इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) नामक आतंकी संगठन ने ली है, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का ही एक हिस्सा माना जाता है और माना जाता है कि इसे पाकिस्तान की गुप्त सैन्य एजेंसियों का समर्थन प्राप्त है. पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इसमें संलिप्तता से इनकार कर दिया है, लेकिन घटनाक्रम नया नहीं, बल्कि एक पुरानी रणनीति की पुनरावृत्ति जैसा प्रतीत होता है.

पाकिस्तान के अस्तित्व का खतरा
दरअसल, यह घटनाक्रम 1993 में अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) द्वारा तैयार किए गए गुप्त दस्तावेज की भविष्यवाणी को साकार करता नजर आ रहा है. नेशनल इंटेलिजेंस एस्टीमेट (NIE) नामक उस आकलन में कहा गया था कि पाकिस्तान भारत को केवल सैन्य या आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि एक ‘अस्तित्वगत खतरे’ के रूप में देखता है. उस दस्तावेज़ ने चेताया था कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष कश्मीर से शुरू हो सकता है, जिसमें पाकिस्तान को शुरू से ही रणनीतिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

युद्ध की बढ़ती संभावना!
विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला केवल एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि भारत को रणनीतिक रूप से अस्थिर करने की सोची-समझी साजिश है. सीआईए की रिपोर्ट में जिस ‘संपूर्ण युद्ध की संभावना’ की बात कही गई थी, वह आज की परिस्थितियों में अत्यंत प्रासंगिक प्रतीत हो रही है. तीन दशकों बाद भी 1993 की वह चेतावनी आज के हालात में एक जीवंत दस्तावेज बनकर खड़ी है, न केवल अतीत की गवाही के रूप में, बल्कि वर्तमान के लिए एक गंभीर संकेत भी.

LoC पर बढ़ा तनाव
आज की स्थिति में, भारतीय खुफिया एजेंसियां TRF के पीछे पाकिस्तान की डीप स्टेट की भूमिका को लेकर सतर्क हैं. वहीं, भारत ने इस आतंकी हमले के बाद अपनी कूटनीतिक और सैन्य रणनीति को तेज कर दिया है. पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे LoC पर तनाव और बढ़ गया है.

पाकिस्तान की आतंकवाद-समर्थित रणनीति की भी चेतावनी
गलतफहमी, उकसावे या बदले की कार्रवाई से शुरू होने के बाद बड़ा आतंकी हमला, सैन्य अभ्यास से जुड़ी गलतफहमी या अचानक सांप्रदायिक दंगे युद्ध भड़का सकते थे। दोनों देश युद्ध नहीं चाहते थे। लेकिन पाकिस्तान, भारत की बढ़ती ताकत से डरकर कश्मीर में आतंकवादी समूहों का साथ दे सकता था। रिपोर्ट पाकिस्तान की आतंकवाद-समर्थित रणनीति की भी चेतावनी देती है।

पाकिस्तान की कश्मीर नीति डर से प्रेरित
रिपोर्ट बताती है, ”भारत-पाकिस्तान के बीच शक्ति संतुलन भारत के पक्ष में झुक गया है। भारत की स्थिर सरकार, बढ़ती अर्थव्यवस्था और कूटनीतिक ताकत के सामने पाकिस्तान पिछड़ रहा है। अस्थिर सरकार व आर्थिक संकटों से जूझते पाकिस्तान की कश्मीर नीति डर से प्रेरित रही है। सैन्य असंतुलन पाकिस्तान को परमाणु हथियारों की तैनाती या आतंकवाद जैसी लड़ाई की ओर धकेल सकता है। पाकिस्तान इस्लाम को हथियार बनाकर आतंकियों के साथ मिल सकता है और भारत में धार्मिक ध्रुवीकरण भी पाक के लिए हस्तक्षेप आसान बना सकता है।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button