पाकिस्तान में सेना से क्यों नाराज है पुलिस

पंजाब: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पुलिस थाने में सेना के जवानों के कथित हमले की घटना को एक हफ्ता होने को है. आरोप है कि फौजियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद से पुलिस फोर्स में खासा रोष है. कहा जा रहा है कि इससे पुलिस के मनोबल को काफी ठेस पहुंची है.
कथित तौर पर फौजियों की हिंसा का शिकार बने पुलिस अधिकारियों में से एक ने कहा, ‘हमें थाने में नंगा कर हमारे साथ मारपीट की गई. हमें जलील किया गया. इसके जवाब में आईजी साहब ने अपने वीडियो संदेश में पुलिस पर किए गए अहसानों को गिनवाया. कितना अच्छा होता कि वह इस घटना के बाद अपनी पुलिस फ़ोर्स के साथ खड़े होते.’
‘घटना ने पुलिस को कमजोर किया’
रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य पुलिस अधिकारी ने नाम छिपाने की शर्त पर कहा, ‘बहावलनगर घटना ने पुलिस को कमज़ोर किया है. इससे भी अधिक नुक़सान पुलिस को आईजी साहब के वीडियो मैसेज से हुआ है. हम जानते हैं कि फौज को अपनी ताक़त दिखाना अच्छा लगता है लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं कि वह देश की दूसरी संस्थाओं का सम्मान ना करे. क़ानून तो सबके लिए बराबर है.’

ईद के दिन वायरल हुआ था मारपीट का वीडियो
बता दें थाने पर सैनिकों के कथित हमले के वीडियो ईद के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. बताया जा रहा है कि ये घटना कुछ दिन पहले की थी. पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ‘आईएसपीआर’, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की ओर से इस घटना की जांच की बात की गई. घटना की जांच के लिए जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम भी बनाई गई है.

हालांकि जेआईटी सच को सामने ला पाएगी, इस पर बहुत बहुत से लोगों को शक है. रिपोर्ट के मुताबिक एक एसएचओ ने दावा भी किया कि जो जेआईटी बनाई गई है उसकी जांच में दोषी पुलिस ही निकलेगी. ‘किसकी हिम्मत है कि कोई फ़ौज को कसूरवार कहे, चाहे वह हमारे आईजी ही क्यों न हों.’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button