यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में 12 मराठा किले, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो ब्रॉडकास्ट में यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल 12 मराठा किलों का जिक्र किया. इन किलों को इसी साल में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था. ये किले 17वीं सदी के अंत और 19वीं सदी की शुरुआत के बीच मराठों द्वारा बनाए गए थे, अडेप्ट किए गए था या विस्तारित किए गए थे.

ये किले रणनीतिक रूप से तटीय और पहाड़ी इलाकों में स्थित हैं और ये मराठा सैन्य प्रभुत्व, व्यापार संरक्षण और क्षेत्रीय नियंत्रण को सपोर्ट करने वाला एक जटिल डिफेंस सिस्टम का निर्माण करते थे. इन किलों में रायगढ़, प्रतापगढ़, शिवनेरी और विजयदुर्ग शामिल हैं. बता दें भारत के इन किलों को वर्ष 2024-25 के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्ट में मान्यता के लिए नामांकित किया था.

‘उन्होंने कहा देश के और हिस्सों में भी ऐसे ही अद्भुत किले हैं, जिन्होंने आक्रमण झेले, खराब मौसम की मार झेली, लेकिन आत्मसम्मान को कभी भी झुकने नहीं दिया। राजस्थान का चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ किला, रणथंभौर किला, आमेर किला, जैसलमेर का किला तो विश्व प्रसिद्ध है। कर्नाटक में गुलबर्गा का किला भी बहुत बड़ा है। चित्रदुर्ग के किले की विशालता भी आपको कौतूहल से भर देगी कि उस जमाने में ये किला बना कैसे होगा!

प्रधानमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश के बांदा में कालिंजर किला है। महमूद गजनवी ने कईं बार इस किले पर हमला किया और हर बार असफल रहा। बुन्देलखंड में ऐसे कई किले हैं – ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़, गढ़कुंडार, चंदेरी। ये किले सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं है, ये हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। संस्कार और स्वाभिमान, आज भी इन किलों की ऊंची-ऊंची दीवारों से झांकते हैं। मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं, इन किलों की यात्रा करें, अपने इतिहास को जानें, गौरव महसूस करें।

Related Articles

Back to top button