स्कूलों के विलय के मामले पर ‘आप’ लखनऊ की सड़क पर!
स्कूलों के सामने शंख बचाकर किया विरोध; जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ : प्रदेश में कम नामांकन वाले विलय (पेयरिंग) किए गए स्कूलों को वापस खुलवाने, स्कूलों को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) अभियान चला रही है। पार्टी ने रविवार को पूरे प्रदेश में विलय किए गए स्कूलों के सामने शंख और थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया।
पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश भर में अपना विरोध दर्ज कराया और आगे भी अभियान जारी रखने की घोषणा की। राजधानी व कुछ अन्य जिलों में इसे लेकर कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। वहीं हापुड़ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व अभिभावकों के साथ खुद प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने विरोध किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की नहीं, ऐसी सरकार चल रही है, जो सरकारी स्कूल बंद कर बच्चों को अनपढ़ और बाबा साहब के शिक्षित राष्ट्र के सपने को कुचलना चाहती है। हमारा शंख बजाओ और कुंभकरण की नींद में सोने वाली सरकार को जगाओ अभियान है।उन्होंने कहा कि मैं देश के सर्वोच्च सदन में बच्चों के स्कूल बचाने पर चर्चा करने के लिए 267 का नोटिस दिया है।
सुप्रीम कोर्ट में भी मैं याचिका दाखिल करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चों का स्कूल बचाने के लिए सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक इनकी लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में गांव-गांव, गली-गली में “स्कूल बचाओ अभियान” को और तेज़ किया जाएगा।