Micro soft AI के CEO बने मुस्तफा सुलेमान

जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका बैकग्राउंड

Microsoft ने Google Deep Mind के को-फाउंडर मुस्तफा सुलेमान को हायर कर लिया है. Micro soft CEO सत्य नाडेला ने एक मेमो जारी करके इस बात की जानकारी दी है।
Micro soft AI के पास कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी होगी. इनमे Copilot Bing जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसके साथ ही वो मुस्तफा सुलेमान Micro soft AI के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की भी जिम्मेदारी संभालेंगे और कंपनी की सीनियर लीडर शिप टीम का हिस्सा होंगे. ये टीम सीधे Micro soft CEO सत्य नडेला को रिपोर्ट करेगी।

दिलचस्प ये है कि जिस Micro soft का CEO मुस्तफा सुलेमान को बनाया गया है उस रोल पर पहले सैम ऑल्टमैन आने वाले थे. दरअसल जब Open AI ने जब GPT मेकर सैम ऑल्टमैन को फायर किया था तो सत्य नडेला ने उन्हें Micro soft के AI डिविजन का सीईओ का रोल ऑफर किया था. सैम ऑल्टमैन ने ज्वाइन करने की बता भी कही, लेकिन बाद में Open AI में फिर से सैम ऑल्टमैन की वापसी हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button