35 साल बाद ‘मुमताज’ की फिल्मी दुनिया में वापसी

बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार धर्मेंद्र, राजेश खन्ना की रही हीरोइन

मुम्बई : हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्रियों के बारे में जब भी जिक्र किया जाता तो उसमें वेटरन एक्ट्रेस मुमताज का नाम जरूर शामिल होता है। कमाल के फिल्मी करियर के दम पर मुमताज ने सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। लगातार 4 दशकों तक इंडस्ट्री में राज करने वालीं मुमताज ने 1990 में अचानक से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।

लेकिन अब 35 साल के अंतराल के बाद मुमताज एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर 77 वर्षीय अदाकारा ने मेकर्स के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

एक्टिंग के फील्ड में मुमताज करेंगी वापसी
एक समय पर हिंदी सिनेमा की हर तीसरी फिल्म मुमताज की झलक देखने को मिल जाती थी। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और दारा सिंह जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ मुमताज ने स्क्रीन साझा कर अपना स्टारडम बनाया। अब लंबे अरसे बाद वह एक्टिंग की फील्ड में वापसी करेंगी, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में दी है।

कमबैक के तौर पर मैं मैं फिल्मों में बूढ़ी का रोल तो बिल्कुल भी नहीं करने वाली और जैसी मैं लगती हूं वैसा रोल मुझे फिलहाल ऑफर नहीं हुआ है। मैं जिस तरह के ऑफर की तलाश में हूं, उस तरह का अवसर अब तक मेरे पास नहीं आया है, जैसी मैं दिखती हूं या मेरा जैसा लुक है उस तरह के किरदार निभाना मेरी तमन्ना है। एक बात और कि मैं किसी की मां की भूमिका तो कैसे भी नहीं निभाने वाली।

इस फिल्म में आखिरी बार आईं नजर
इस तरह से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी को लेकर मुमताज ने दो टूक बात करते हुए बड़ी जानकारी साझा की है। मालूम हो कि आखिरी बार बतौर एक्ट्रेस मुमताज को फिल्म आंधियां में देखा गया था, जो साल 1990 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ये उनकी आखिरी फिल्म रही, जिसमें वह फुल टाइम रोल करती नजर आईं। हालांकि 2010 की एक डाक्युमेंट्री मूवी 1 ए मिनट में उनकी झलक देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button