अखिलेश यादव को योगी आदित्यनाथ और मायावती ने दी जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन पर देश के बड़े-बड़े नेता बधाई दे रहे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज 52 वां जन्मदिन है। अखिलेश यादव के जन्मदिन को पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। साथ ही सुबह तड़के से ही बड़े-बड़े नेताओं की शुभकामनाएं मिलना शुरू हो गई है। सुबह भोर में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को बधाई दी है। अब इसके बाद यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सपा मुखिया को जन्मदिन की बधाई दे दी है। वहीं अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती को भी रिप्लाई कर दिया है।
सोशल मीडिया X पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!. अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी की बधाई स्वीकार की और जबाव में ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद’ लिख सीएम योगी को शुक्रिया कहा.
बसपा सुप्रीमो व यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रही मायावती ने अखिलेश यादव को उनके 52वें जन्मदिन पर बधाई दी है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में सांसद अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। साथ ही मायावती ने सपा मुखिया को सुखी और दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनायें दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती के शुभकामना संदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी जवाब आ गया है। अखिलेश यादव ने मायावती के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।