भारत-पाकिस्तान तनाव- रेल मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
मिलिट्री ट्रेनों की जानकारी देने पर लगाई रोक

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी जारी है। बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिसमें आतंकवादी मसूद अजहर के परिवार के भी कई सदस्य और करीबी शामिल थे।
इस दौरान भारतीय सेना ने कई मिसाइल दागे, जिसके बाद से पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी और शेलिंग की जा रही है। ऐसे में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड ने रेलवे कर्मचारियों के लिए जारी किया संदेश
बता दें कि इन सब के बीच भारतीय रेलवे बोर्ड ने एक बयान जारी किया है। रेलवे बोर्ड की और से जारी किए गए संदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा, “पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां रेलवे अधिकारियों को फोन कर मिलिट्री ट्रेनों के बारे में गोपनीय जानकारी मांग सकती हैं।
रेलवे अधिकारियों को आगाह किया जाता है कि मिलिट्री रेलवे स्टाफ के अलावा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को ऐसी जानकारी साझा करना सुरक्षा का उल्लंघन माना जाएगा और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा।” गौरतलब है कि मिलिट्री रेलवे भारतीय रेलवे की एक विशेष शाखा है जो सुरक्षा बलों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान करती है।