जयशंकर ने कहा था…….कोई गलतफहमी में ना रहना…
भारत के ऐक्शन की न्यूज कन्फर्म ....

नई दिल्ली : पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के 24 घंटे बाद ईरान के विदेश मंत्री भारत आए हुए हैं. आज विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बातचीत हुई तो भारतीय विदेश मंत्री ने उन्हें हालात के बारे में साफ-साफ बताया. ना कुछ छिपाया और ना कोई किंतु-परंतु किया.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को साफ मैसेज दिया कि अगर हम पर किसी भी तरह का सैन्य हमला होता है तो कोई गलतफहमी या संदेह में ना रहे. इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा. जयशंकर ने कहा ही था कि कुछ देर में भारत सरकार ने कन्फर्म करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कुछ घंटे पहले एक साथ 15 शहरों में हमले की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया. इसके बाद जो ऐक्शन हुआ वह दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियों में है.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई लोकेशंस पर तैनात उसके एयर डिफेंस राडार और सिस्टम्स को तबाह कर दिया. इसमें लाहौर का एक बड़ा एयर डिफेंस सिस्टम भी बर्बाद कर दिया गया है. इससे पहले पाकिस्तान के कई शहरों में धमाके होने की खबरें मीडिया में आ रही थीं. दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश मंत्री ईरान के अपने समकक्ष को बता रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है. थोड़ी देर बाद ही न्यूज कन्फर्म हो गई.
भारत ने पाकिस्तान के 10 ठिकानों पर किया हमला
बता दें कि बीती रात भारतीय सेना ने रावलपिंडी और लाहौर के अलावा गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में भी ड्रोन से हमले किए हैं। पाकिस्तान सरकार ने भारत के ड्रोन हमलों की बात कबूल की है लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम के तबाह हाने की बात से इनकार कर दिया। इसे बाद वहां के लोगों ने ही सोशल मीडिया एक्स पर उस हमले के बाद तबाह हुए स्टेडियम की वीडियो क्लिप साझा कर सरकारी दावे की न सिर्फ पोल खोल दी बल्कि अपनी ही सरकार को जलील कर दिया है।
भारत के 15 ठिकानों पर हमले की पाकिस्तान की नाकाम कोशिश
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।