तनाव को कम करें दोनों देश- जेडी वेंस

वाशिंगटन :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों पर मिसाइल से हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया। अब दोनों के इस तनाव पर पूरी दुनिया चिंता जता रही है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर बड़ा बयान जारी किया है।
तनाव को कम करें दोनों देश- जेडी वेंस
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव पर हम हमेशा ही चिंतित होते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रूबियो सभी ने यहा कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देश जितनी जल्द हो सके तनाव को कम करें।
हम इस जंग के बीच में नहीं पड़ेंगे- जेडी वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा- “हम इन देशों को कंट्रोल नहीं कर सकते। हम इन्हें बस तनाव कम करने को कह सकते हैं। लेकिन हम इस जंग के बीच में नहीं पड़ेंगे। इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम भारत को नहीं कह सकते हैं कि हथियार डाले न ही पाकिस्तान को। हम इसे राजनयिक तरीके से सुलझाने की कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि ये तनाव किसी बड़े क्षेत्रीय जंग में न बदले और ये परमाणु युद्ध की ओर न जाए। हम इस बारे में चिंतित हैं। ये डिप्लोमेसी और भारत और पाकिस्तान के समझदार लोगों का काम है कि ये जंग परमाणु युद्ध की ओर न जाए।”