जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात तक 26 जगहों पाक ने किया ड्रोन हमला
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी, सभी हमले नाकाम

पंजाब के फिरोजपुर में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, गाड़ी में लगी आग, 3 लोग घायल
नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर शुक्रवार (9 मई 2025) को सिविल एयरलाइन की आड़ में भारत के कई इलाकों में ड्रोन हमला करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला से लेकर भुज तक 26 जगहों पर ड्रोन से हमला करने की नाकाम कोशिश की. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध हथियारों से लैस ड्रोन शामिल थे. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने एकबार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
इन जगहों पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान ने जिन जगहों पर ड्रोन हमने की नाकाम कोशिश की उसमें बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं. एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसमें एक स्थानीय परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जम्मू और पश्चिमी सीमा के पास कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने हवाई हमले किए, जिसे गुरुवार रात भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। सशस्त्र बलों ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले के प्रयास के कारण जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे थे। हालात काफी नाजुक बने हुए हैं।
पंजाब के फिरोजपुर में ड्रोन को किया गया निष्क्रिय
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, ‘हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं। डॉक्टर उनका इलाज करेंगे। सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है।’
भारत ने सभी ड्रोन को नीचे गिराया
भारतीय सेना ने सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक किया और उसे नीचे गिराया. सुरक्षाबल पूरे इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. नागरिकों, खास तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को सलाह दी गई कि वे घर के अंदर ही रहें और अनावश्यक आवाजाही सीमित रखें. हालांकि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी है.