भारत के पहलगाम आतंकी हमले में मारा गया अब्दुल रऊफ अजहर!
पूर्व अमेरिकी राजदूत ने जताया आभार, कहा-‘धन्यवाद भारत’

नई दिल्ली ; भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कई खूंखार आतंकी भी मारे गए हैं। जिसमें से एक आतंकी अब्दुल रऊफ अजहर भी है, जिसने साल 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की निर्ममता से हत्या कर दी थी। उसके मारे पर जाने पर अमेरिका और दुनिया भर के पत्रकार और राजदूत भारत और भारत सरकार को शुक्रिया कह रहे हैं।
भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई कर मारे गए अब्दुल रऊफ की मौत पर अमेरिका ने इसे ‘जस्टिस डिलीवर्ड’ बताया है। कुख्यात आतंकी की मौत से अमेरिका के साथ-साथ यहूदी समुदाय भी काफी ज्यादा संतुष्ट नजर आ रहा है।
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकवादी और शीर्ष कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। इस कार्रवाई का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाई देने लगा है। अमेरिका ने अब्दुल अजहर के मारे जाने पर भारत की सराहना करते हुए खुले तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया है। अब्दुल रऊफ, जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का भाई और संगठन की आतंकी गतिविधियों का प्रमुख योजनाकार था। उसकी मौत से अमेरिका भी संतोष और खुशी जाहिर कर रहा है।
अमेरिका ने किया भारत का समर्थन
अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि रहे जालमे खलीलजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराया है। यह वही शख्स है जिसने 2002 में यहूदी पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम कर हत्या कर दी थी। आज इंसाफ हुआ है। थैक्यू इंडिया।”
अंतरराष्ट्रीय मीडिया और यहूदी समुदाय ने की सराहना
भारत की ओर से की गई कड़ी कार्रवाई को इज़राइल के प्रमुख अखबार ‘द यरूशलम पोस्ट’ ने विस्तार से कवरेज दी है। अपनी रिपोर्ट में अखबार ने लिखा कि भारत की इस निर्णायक कार्रवाई से वैश्विक यहूदी समुदाय ने राहत की सांस ली है। जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ भारत के सख्त रवैये को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिल रहा है।