अखिलेश बोले भाजपा सरकार में महिलाएं असुरक्षित
अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर

लखनऊ : सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भाजपा सरकार का अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो साबित हो चुका है।
अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इस सरकार में महिलाओं के अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश देश में सबसे ऊपर है। पिछले दिनों मेरठ में चलती कार में गैंगरेप हो गया। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र में तिलक में जा रही बालिका का अपहरण हो गया। उत्तर प्रदेश में दबंगों और अपराधियों के बढ़ते आतंक और खराब होती कानून-व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। अखिलेश यादव ने कहा कि रोमियो स्क्वाड जैसे बना था, वैसे ही हवा में उड़ गया।
अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ में चलती कार में दो किशोरियों से गैंगरेप और श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में एक बालिका के अपहरण जैसी घटनाएं बताती हैं कि अब महिलाएं सड़कों पर भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का “जीरो टॉलरेंस” का दावा महज दिखावा है, क्योंकि हकीकत में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.
महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई योजनाएं हुई नाकाम
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रयास किए गए थे. 1090 वूमेन हेल्पलाइन और डायल 100 पुलिस रिस्पॉन्स सेवा की शुरुआत समाजवादी सरकार ने की थी ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. लेकिन भाजपा सरकार ने इन व्यवस्थाओं को कमजोर कर दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का रोमियो स्क्वाड भी अब हवा हो गया है.” अब तो अखबारों की सुर्खियों में रोज बेटियों के साथ दरिंदगी की खबरें आती हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती है.
जाति-धर्म के आधार पर होती है कार्रवाई
पूर्व मुख्यमंत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता संरक्षण प्राप्त अपराधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती और कानून का इस्तेमाल जाति-धर्म देखकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में आम जनता खासकर महिलाएं और बच्चियां डरी-सहमी रहती हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बदनामी उत्तर प्रदेश की कभी नहीं हुई.
2027 में सत्ता बदलेगी, लौटेगी समाजवादी सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में जनता ने मन बना लिया है कि वह झूठे वादों वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और समाजवादी सरकार को वापस लाकर विकास और सुरक्षा का रास्ता चुनेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि जनता का समर्थन समाजवादी पार्टी के साथ है क्योंकि सिर्फ वही सरकार महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बना सकती है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष राज्यों में आता रहा है.यही वजह है कि विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधता रहा है.