ड्यूटी से लौट रहे SI की कार की अवारा सांड से टक्करए इलाज के दौरान मौत

लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा हाईवे पर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. ये लोग लखनऊ से इलाज कराकर लौट रहे थे. हादसे में पिता-मासूम बेटी और भाभी की मौत हुई है. जबकि दो अन्य परिवार के सदस्य घायल हो गए.
हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए और घायलों को बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद लेनी पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को मशक्कत के बाद कार से निकाला और इलाज के लिए भेजा.
लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मालपुर गांव के पास सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. गुलरिया निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ राजा पटेल (32) अपनी 4 वर्षीय बेटी श्रद्धा की अंगुली के इलाज के लिए पत्नी सुषमा (30), भाभी सीमा देवी (32), रिश्तेदार शिवम (22) और भतीजे हर्षित पटेल (15) के साथ लखनऊ गए थे. इलाज के बाद सभी लोग एक अर्टिगा कार से अपने गांव गुलरिया लौट रहे थे.
मालपुर गांव के पास कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में जितेंद्र, उनकी बेटी श्रद्धा और भाभी सीमा देवी की मौत हो गई, जबकि सुषमा और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया था. लखनऊ ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. कार में पीछे बैठे हर्षित पटेल टक्कर के बाद बाहर गिर गए. उन्होंने तत्काल परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दी.
गाड़ी में मौजूद छह माह का एक बच्चा भी टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा, जिसे चमत्कारिक रूप से कोई गंभीर चोट नहीं आई. सूचना मिलते ही गुलरिया निवासी खाद व्यवसायी अंकित बाजपेई और पुलिस मौके पर पहुंचे. दुर्घटनास्थल से घायलों को निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद ली गई
घटना के बाद गुलरिया गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अचानक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. भीरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील मलिक ने बताया कि सड़क हादसे में पिता पुत्री की लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी और सीमा देवी की लखनऊ में मौत हुई है. पुलिस ने पिता पुत्री के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.