कांस्टेबल अजय का हत्यारोपी शिक्षक मोहित मुठभेड़ में घायल
दोनों पैरों में लगी पुलिस की गोली, अस्पताल में भर्ती

बागपत (UP): सुन्हैड़ा गांव के हेड कांस्टेबल अजय पंवार का हत्यारोपी शिक्षक मोहित सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए।
सहारनपुर में साइबर सेल में तैनात सुन्हैड़ा गांव के हेड कांस्टेबल अजय पंवार की उसके ही गांव के सहारनपुर में तैनात प्राइमरी के शिक्षक मोहित ने रविवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी थी। क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के कारण अजय की हत्या की गई थी और इसके बाद शिक्षक मोहित फरार हो गया था।
उसके पीछे पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात हत्यारोपी मोहित के सुन्हैड़ा गांव के जंगल में होने की सूचना मिली। वहां पुलिस पहुंची तो मोहित ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में हत्यारोपी मोहित के दोनों पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करके उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि वह हत्या करने के बाद वह गांव के आसपास ही छुपा हुआ था।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें