फैटी लिवर होने पर स्किन में क्या लक्षण दिखते हैं?

फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं ?

आपका स्वस्थ्य : लिवर हमारे पूरे शरीर का ध्यान रखता है. मुख्य रूप से लिवर भोजन, पानी और विषाक्त पदार्थों को छानने का काम करता है. लिवर के फैटी होने पर शुरुआत में इसके लक्षण बहुत हल्के होते हैं और कई बार उनका पता भी नहीं चलता. बीमारी बढ़ने पर इसके लक्षण त्वचा पर भी नजर आते हैं. त्वचा पर लक्षण उभरने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. त्वचा पर क्या लक्षण उभरते हैं, बता रहे हैं इस लेख में.

लिवर को शरीर का प्रबंधक कहा जाता है. लिवर हमारे पूरे शरीर का ध्यान रखता है और शरीर के हर हिस्से की जरूरतों को पूरा करता है. यदि लिवर में किसी तरह का संक्रमण हो जाए तो उसका प्रभाव भी पूरे शरीर पर नजर आता है. लिवर का फैटी होना भी एक तरह का लिवर का संक्रमण ही है. इसमें लिवर परअधिक फैट जमा हो जाता है. लिवर पर फैट जमा होने के पीछे शराब, गलत खानपान और अनियमित दिनचर्या होती है. लिवर के फैटी होने पर शरीर पर क्या लक्षण दिखते हैं.

फैटी लिवर वाले अधिकांश व्यक्तियों में कोई लक्षण नहीं होते हैं, हालांकि कुछ को लिवर के बढ़ने के कारण पेट के दाहिनी ओर दर्द का अनुभव हो सकता है। अन्य लक्षण सामान्य थकान, मतली और भूख न लगना है। एक बार सिरोसिस विकसित हो जाता है, और लिवर की विफलता की शुरुआत हो जाए, तब आँखों का पीलापन (पीलिया), पेट में पानी भरना (एडिमा), खून की उल्टी, मानसिक भ्रम और पीलिया हो सकता है।

लिवर के फैटी होने के पीछे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ओबेसिटी और हाई कोलेस्ट्रॉल भी होता है. लिवर के फैटी होने पर कई तरह के गंभीर रोग होने की आशंका भी रहती है. लिवर का फैटी होना अपने आप में एक रोग है और कई अन्य रोगों की शुरुआत भी है. इसलिए लिवर का फैटी होते ही इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. लिवर फैटी होने पर त्वचा पर भी कई लक्षण उभरते हैं. उन लक्षणों के जरिए रोग की गंभीरता का पता चलता है. यदि त्वचा पर गंभीर लक्षण उभर रहे हैं तो समझ जाना चाहिए लिवर ज्यादा बीमार हो रहा है.

त्वचा पर यह होता है प्रभाव
लिवर पूरे शरीर का ध्यान रखता है. लिवर का विशेष रूप से कार्य भोजन, पानी और विषाक्त पदार्थों को छानने और निकालने का होता. लिवर के फैटी होने पर इन कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.जिसका प्रभाव त्वचा पर नजर आना शुरू हो जाता है. लिवर के कार्य क्षमता में कमी होने पर त्वचा पर खुजली वाले दाने हो जाते हैं. इसके साथ ही त्वचा पर पैच जैसे दिखने वाले दाने होते हैं.चेहरे पर काले धब्बे या लालिमा होने के साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे होने का खतरा बढ़ जाता है.

कैसे करें बचाव
लिवर को सुरक्षित रखने के लिए शराब को पूरी तरह से नकार देना चाहिए. क्योंकि शराब को लिवर सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. इसके साथ ही हेल्दी डाइट को अपनाना चाहिए. डाइट में मैदा, चीनी और नमक का सेवन कम करना चाहिए.फास्ट फूड से भी दूरी बनाएं और रोज एक्सरसाइज करें. यदि लिवर संबंधी कोई समस्या महसूस हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button