हल्द्वानी के वाकवे माल में आतंकी हमले का मॉक ड्रिल !
मॉल में घुसे छह आतंकी, मुठभेड़ में दो ढेर, बम धमाकों से मचा हड़कंप

हल्द्वानी : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पुलिस ने सोमवार को हल्द्वानी के एक मॉल में मॉक ड्रिल की। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इस मॉकड्रिल को किया।
नैनीताल रोड स्थित वाकवे माल में देर शाम छह आतंकी घुस गए। माल के अंदर घुसे आतंकियों ने दो बम धमाके किए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर हरकत में आई पुलिस, अर्धसैनिक बल, एसडीआरएफ ने घेराबंदी की।
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। दो घायल हुए और दो को जिंदा पकड़ लिया गया। घायल लोगों व आतंकियों को उपचार के लिए अलग-अलग दो अस्पतालों में ले जाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने इस घटना का अभ्यास किया।
इस पर उन्होंने आपरेशन कमांडर व सीओ सिटी नितिन लोहनी को सचेत किया। जब तक पुलिस पहुंची, उससे पहले माल में दो बड़े धमाके हो चुके थे। पुलिस के सामने दो चुनौतियां थी।
पहली- घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाया और दूसरी-आतंकियों के बड़े हमले को नाकाम करना। कुशल रणनीति के तहत पुलिस ने दो आंतकियों को ढ़ेर कर दिया। दो घायल हुए। दो को जिंदा पकड़ लिया गया। इस दौरान माल में हड़कंप मच गया।
धमाके व फायरिंग से लोग दहशत में रहे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल राजेश यादव, काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी आदि मौजूद रहे।