वीकेंड पर उत्तराखंड के पहाड़ों पर भीषण जाम

हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक सभी रास्ते भरे

हरिद्वार/हल्द्वानी : उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि अब गढ़वाल और कुमाऊं के सभी शहर पूरी तरह से जाम हो गए हैं. सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी लाइनों की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. भीषण गर्मी के बीच घंटों तक गाड़ियों में बैठे रहने की वजह से लोगों की तबीयत खराब हो रही है. चारधाम यात्रा और गर्मी के सीजन में पर्यटक ऋषिकेश, हरिद्वार, नैनीताल, मसूरी और कैंची धाम की तरफ रुख कर रहे हैं. लेकिन जाम में फंसने की वजह से लोगों की जान भी जा रही है.

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की मानें तो पुलिस के जवान 24- 24 घंटे जाम खुलवाने और पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इस ड्यूटी में लगे हुए हैं. शनिवार और रविवार को मौजूदा सीजन में अत्यधिक लोग आने की वजह से जाम के हालात बन जाते हैं. इसके साथ ही कैंची धाम में लगने वाला मेला भी भीड़ की वजह बना है. हम कोशिश कर रहे हैं कि जहां पर अधिक समय के लिए जाम लग रहा है, उसको जल्दी से क्लियर करवाया जाए. इसके साथ ही आने वाले पर्यटकों से नैनीताल पुलिस लगातार अपील कर रही है कि अपनी गाड़ी लेकर शहर में दाखिल होने की कोशिश या कहीं भी गाड़ी खड़ी करने की न सोचें. इससे स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तराखंड के दोनों एंट्री प्वाइंट पर गाड़ियों की कतार: अगर आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपका सामना सड़कों पर रेंगती हुई गाड़ियों से हो सकता है. उत्तराखंड में दाखिल होने का एक रास्ता हरिद्वार जिले से होकर गुजरता है. आप जैसे ही रुड़की पार कर हरिद्वार में पहुंचेंगे तो आपको शहर में दाखिल होते ही जाम का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा नहीं है कि यह जाम सिर्फ वीकेंड पर लग रहा है. स्कूलों की छुट्टी होने और चारधाम यात्रा में अत्यधिक भीड़ आने की वजह से हफ्ते के सातों दिन यही हालत हैं. हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने बाहर से आने वाली गाड़ियों की संख्या को देखते हुए कुछ प्लान तैयार किए हैं. जैसे शहर में दाखिल होने वाली गाड़ियों को बैरागी कैंप या पार्किंग की तरफ भेजा जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भ देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर जाम लग रहा है.

ऋषिकेश और चारधाम मार्ग का बुरा हाल: देहरादून से मसूरी या ऋषिकेश की तरफ जाते हुए भी लोगों को रायवाला के रास्ते से घूमकर ऋषिकेश भेजा जा रहा है. क्योंकि ऋषिकेश शहर के हालात कुछ ऐसे हैं कि हर चौक चौराहा पूरी तरह से जाम की शक्ल ले चुका है. ऋषिकेश से शिवपुरी तक एक तरफ लंबी-लंबी गाड़ियों की लाइन लगी हुई है. आप जाम का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ऋषिकेश में 10 किलोमीटर का सफर लगभग 3 घंटे में तय हो रहा है. हालांकि देहरादून पुलिस ने ऋषिकेश को जाम से मुक्त करने के लिए कुछ इंतजाम किए हैं. देहरादून एसएसपी अजय सिंह की मानें तो चारधाम यात्रा में जाने वाली गाड़ियों को नेपाली फार्म से घूमते हुए ऋषिकेश या गंगोत्री-यमुनोत्री को जाने वाली गाड़ियों को देहरादून शहर से सेलाकुई और चकराता होते हुए भेजा जा रहा है. ताकि चारधाम यात्रा मार्ग पर अत्यधिक जाम के हालात न बने.

कुमाऊं में हालात खराब: इसी तरह कुमाऊं के भी हालत बेहद खराब हैं. कुमाऊं में रामनगर, नैनीताल और कैंची धाम में भयानक जाम से पर्यटक जूझ रहे हैं. दरअसल सीजन के साथ-साथ 7 जून को कैंची धाम में वार्षिक मेला लगता है और इस वार्षिक मेले में रोजाना लाखों श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि, मेले के शुरू होने से पहले पुलिस ने जाम से निपटने के कई तरह के प्लान बनाए थे. लेकिन अत्यधिक भीड़ आने की वजह से पुलिस के भी प्लान धरे के धरे रह गए. आलम ये है कि हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल की तरफ आने और जाने वाली सड़कों पर लोग पांच-पांच घंटे से एक ही जगह खड़े हुए हैं.

8 जून को भी जाम की वजह से एक मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया और उसकी मौत हो गई. यह मामला नैनीताल जिले का बताया गया. जब 40 साल के जगमोहन की तबीयत अचानक खराब हो गई. एंबुलेंस के रास्ते उन्हें हल्द्वानी लाया जा रहा था. लेकिन कैंची धाम में लगे जाम की वजह से एंबुलेंस शाम 4 बजे हल्द्वानी के लिए चली थी और लगभग 9:30 बजे उसे हल्द्वानी पहुंचने में लग गए. इसके बाद जैसे ही अस्पताल में मरीज को एडमिट किया गया, तब डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button