सीएम धामी द्वारा पुरोला में 133 करोड़ की 20 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

उपचिकित्सालय भवन का किया भूमि पूजन

देहरादून/पुरोला : सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पुरोला में बहुप्रतीक्षित 43 करोड़ की लागत से बनने वाले उप जिला चिकित्सालय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, जिसमें अत्याधुनिक ओपीडी कक्ष, वार्ड प्रयोगशालाएं एवं आपरेशन थियेटर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस दौरान सीएम ने पुरोला, नौगांव व बड़कोट तथा मोरी क्षेत्र के लिए कुल 210 करोड़ की 35 योजनाओं का लोकार्पण व 20 योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने मोरी-सांकरी-जखोल 27 किमी सड़क मार्ग के हाट मिक्स डामरीकरण, मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया। साथ ही बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रावास, कला संकाय, मोरी में बनने वाले कालेज भवन समेत मोरी, आराकोट तथा पुरोला, नौगांव समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों पुलों, सड़कों एवं पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

विधायक दुर्गेश्वर लाल व भाजपा संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को पुरोला नगर के लिए बाईपास निर्माण व कुफारा-पुरोला पेयजल लाइन के पुनर्गठन, शिरगुल महाराज मंदिर सौंदर्यीकरण समेत अन्य योजनाओं का मांग पत्र सौंपा।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है, मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ का सौंदर्य करण कार्य, वंदे भारत ट्रेन व दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे को राष्ट्र को समर्पित किया, देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर लाकर देश का गौरव बढ़ाया है। आपरेशन सिंदूर से भी देश का मान बढ़ाया।

उन्होंने क्षेत्र की सेब बागवानी को स्वरोजगार का माध्यम बताते हुए युवाओं को बागवानी व कांठों व बुग्यालों में पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। विधायक दुर्गेश लाल ने केंद्र, प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व क्षेत्र की जनता का आभार जताया ।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, महामंत्री पवन नौटियाल, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, बलदेव सिंह रावत, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, राजेंद्र गैरोला, जगत सिंह चौहान, पूर्व विधायक मालचंद, राजपाल सिंह पंवार, यशोदा राणा, प्रताप पंवार व रामसुंदर नौटियाल व भाजपाई मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने पुरोला बाईपास व मोरी कर्ण महाराज मंदिर देवरा के सौंदर्य करण, कमलेश्वर गुंदियाट गांव रोन मोटर रोड़, सडक एवं टैक्सी स्टैंड की घोषणा की साथ ही ज्ञापन में शिरगुल मंदिर सौंदर्य करण समेत आधा दर्जन योजनाओं की स्वीकृति का भी आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button