सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया अफसोस

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। यहां हाइड्रल प्रोजेक्ट में तेज बहाव के कारण कई मजदूर बह गए। हालांकि अब तक 2 शवों को बरामद किया जा सका है। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान जारी किया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर लिखा, “धर्मशाला के एक हाइड्रल प्रोजेक्ट में तेज बहाव के कारण कई मजदूरों के बह जाने की सूचना अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। इस हादसे में अब तक दो शव बरामद किए गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।”

सीएम सुक्खू ने व्यक्त की संवेदना
सीएम सुक्खू ने आगे लिखा, “मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि लापता लोग जल्द सकुशल मिलें। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि भारी बारिश के बीच नदी-नालों एवं खड्डों के पास जाने से बचें।” इसके अलावा कांगड़ा के डीसी हेमराज बैरवा ने बताया, “हमने दो शव बरामद किए हैं। एसडीआरएफ, पुलिस, एसडीएम और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। लापता लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए हम लोगों की गिनती करवा रहे हैं। अधिक जानकारी का इंतजार है। स्थिति उतनी गंभीर नहीं है, जितनी बताई जा रही है।”

क्या बोले जिलाधिकारी?
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा, “मनुनी नाले के पास एक छोटी सी हाइड्रो पावर परियोजना है। इसके पास कुछ मजदूर रहते थे। यह कई नालों का संगम स्थल है। भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया, जिससे कुछ लोग बह गए। हम अभी तक लोगों की संख्या का पता नहीं लगा सकते। दो मृतकों की पहचान की जा रही है। लापता लोगों की आधिकारिक संख्या जल्द ही सामने आएगी।” बता दें कि देशभर में मॉनसून के आने के बाद से ऐसा ही हाल चारों तरफ देखने को मिल रहा है। 25 जून के दिन ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की घटना देखने को मिली है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर अबतक सामने नहीं आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button