उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहा ‘ऑपरेशन कालनेमि’
तीन दिन में 82 ढोंगी बाबा हुए गिरफ्तार, सीएम की इस कार्रवाई को देशभर से समर्थन

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि अब राज्य की सीमाओं से निकलकर देशव्यापी चर्चा का विषय बन चुका है। धार्मिक चोला पहनकर आम लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने वाले ढोंगियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। ट्विटर (अब एक्स) पर ऑपरेशन कालनेमि ट्रेंड करता रहा और हजारों यूजर्स ने इस मुहिम का समर्थन किया।
पांच दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य उत्तराखंड में सक्रिय ऐसे लोगों की पहचान और गिरफ्तारी करना है जो साधु-संत का वेष धारण कर धार्मिक स्थलों पर ठगी या अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इस अभियान के तहत अब तक पूरे राज्य में 200 से अधिक ढोंगियों को जेल भेजा जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगो की भावनाओं व आस्था से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के विरुद्ध आपरेशन कालनेमि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तीन दिनों में 82 बहुरुपिए गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी आरोपित विभिन्न राज्यों के हैं और रूप बदलकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
अभियान को सफल बनाने व लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत व घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अजांम देते है।
अभियान के तहत रविववार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से साधु-संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं में 23 व्यक्ति अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।