लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट का बदलेगा लुक
11 करोड़ से बनेगा नया स्ट्रेच-जॉगिंग ट्रैक, होगा सौंदर्यीकरण

लखनऊ : गोमती रिवर फ्रंट पर एडीसीपी ऑफिस से पिपराघाट के बीच सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए हैं। एडीएल उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लगभग 380 मीटर लंबे स्ट्रेच में नए सिरे से विकास, हॉर्टीकल्चर व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे।
उन्होंने शनिवार को गोमती रिवरफ्रंट का निरीक्षण कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। आवास विकास की ओर से गोमती रिवरफ्रंट के लिए अवस्थापना निधि से लगभग 11 करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं। इससे रिवर फ्रंट में विकास, विद्युतीकरण, सौंदर्यीकरण व अनुरक्षण कार्य होंगे। जॉगिंग ट्रैक व ओपन जिम बनवाया जाएगा। साथ ही लैंड स्केप व लाइटिंग के काम कराए जाएंगे। इसके अलावा लोहिया सेतु से एडीसीपी कार्यालय के बीच रिवरफ्रंट पर जाने के लिए अभी सिर्फ दो ही जगहों पर प्रवेश की व्यवस्था है, जिन्हें बढ़ाकर पांच जगहों से प्रवेश व निकासी होगी। इसके अलावा योगा हट व झूले लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि रिवरफ्रंट पर मरीन ड्राइव से लगे हुए मोरपंखी लॉन में लगभग 500 मीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा। सीओ ऑफिस के पास मरीन ड्राइव के नीचे आगंतुकों की सुविधा के लिए लगभग 28 लाख रूपये की लागत से शौचालय ब्लॉक बनवाया जाएगा।