अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी हाई सिक्योरिटी जोन
आतंकी अलर्ट के बाद बढ़ी तलाशी, सुरक्षाकर्मी तैनात

अलीगढ़ : अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हाल ही में संभावित आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है. यह निर्णय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा भेजे गए एक अलर्ट के बाद लिया गया है. इसमें न केवल एएमयू बल्कि देश के अन्य प्रमुख विश्वविद्यालयों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है. अलर्ट में कहा गया है कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व देश की उच्च शिक्षा संस्थाओं को निशाना बना सकते हैं. ऐसे में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक हो गया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित देश के सभी विश्वविद्यालय को आतंकी खतरा बताते हुए सुरक्षा इंतजाम टाइट करने को कहा है. इस बारे में ईमेल के जरिए सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा गया है. पत्र मिलने के बाद एएमयू इंतजामिया हरकत में आ गया और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. एएमयू परिषद में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के साथ-साथ चेकिंग भी शुरू कर दी गई है. AMU के तीनों प्रवेश द्वारों पर आने जाने वालों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यूनिवर्सिटी में करीब 350 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
देश के सभी कुलपतियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की ओर से किए गए खतरे के आकलन के अनुसार, कुछ आतंकी समूह स्थानीय स्लीपर सेल की मदद से उच्च शिक्षण संस्थाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यहां वे आतंकी गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद आनन-फानन में शैक्षिक संस्थानो की सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गईं. फटाफट संबंधित यूनिवर्सिटियों सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाने लगीं.