उप्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला अकबरपुर थाने में धरने पर बैठी

समर्थकों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा लिखे जाने पर नाराज

कानपुर : कार्यकर्ताओं व समर्थकों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा लिखे जाने पर नाराज उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार दोपहर अकबरपुर थाने में सैकड़ों समर्थकों संग धरने पर बैठ गईं। यहां पर उन्होंने थाना प्रभारी पर बिना जांच किए फर्जी मुकदमा लिखे जाने के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने और कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। रात आठ बजे तक वह व उनके पति पूर्व सांसद धरने पर बैठे रहे।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर तसद्दुक अली (बदलापुर) निवासी रामबाबू गौतम ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि जमीन को लेकर सभासद शमशाद से गांव के अबरार से बहस चल रही थी। इस पर उसने सच बात कह दी। इसी से नाराज अबरार, मोहम्मद यूसुफ, असलम, यासिर, शिवा पांडेय ने अभद्रता करते हुए धमकी दी। पुलिस ने पांचों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, अपमानित करने, धमकी देने की आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला समर्थकों के साथ थानेे पहुंची। कार्यकर्ताओं पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट लिखे जाने व थाना प्रभारी पर मनमानी किए जाने का आरोप लगा धरने पर बैठ गईं। इसके साथ ही पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ डीजीपी को भी दी। कड़ी धूप में कार्यकर्ता थाना परिसर में डटे रहे।

इधर जानकारी पर सीओ, प्रिया सिंह, एएसपी राजेश पांडेय पहुंचे। उन्हें उठकर कार्यालय में बैठने की बात कही। राज्यमंत्री ने कहा जब तक इंस्पेक्टर नहीं हटेगा तब तक वह नहीं उठेंगी। मामला बढ़ता देख एसपी अरिंवद मिश्र व जिलाधिकारी आलोक सिंह भी पहुंचे।

अधिकारियों ने मंत्री से मानमुन्नवल की, साथ ही दर्ज की रिपोर्ट की जांच करने के बाद ही कार्रवाई की बात कहते हुए समझाया। मगर वह नहीं मानीं। वह थाना प्रभारी सतीश सिंह व लालपुर चौकी प्रभारी अत्येंद्र कुमार को हटाए जाने की मांग पर अड़ी रहीं। देर शाम पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी कुछ समर्थकों के साथ बैठ गए। इस बीच कार्यकर्ता न्याय चाहिए की बात कहते नारेबाजी भी करते रहे।

Related Articles

Back to top button