पीएम मोदी को मालदीव ने 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ समारोह में मुख्य अतिथि बनाया
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को विश्वसनीय और साझेदार कहा

मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण और 72 सैन्य वाहन
नई दिल्ली/माले : भारत और मालदीव के संबंध नई दिशा की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंचे, जहां माले के वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका शानदार स्वागत किया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा, “भारत लंबे समय से मालदीव का सबसे करीबी और सबसे विश्वसनीय साझेदार रहा है।
हमारा सहयोग सुरक्षा और व्यापार से लेकर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और उससे भी आगे तक, कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जो हमारे नागरिकों के रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करता है। हर दिन सैकड़ों मालदीव वासी चिकित्सा, शिक्षा और व्यापार के लिए भारत आते हैं, ठीक उसी तरह जैसे हम भारतीय प्रवासियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था और समाज में सार्थक योगदान दे रहे हैं। मेरी सरकार का दृष्टिकोण स्पष्ट है, एक लचीली, समावेशी और दूरदर्शी अर्थव्यवस्था का निर्माण करना जो हमारे युवाओं को सशक्त बनाने, डिजिटल युग में फलने-फूलने और हमारे साझा क्षेत्र में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीवंत हो। इन लक्ष्यों की प्राप्ति में, भारत की साझेदारी अमूल्य है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को मालदीव की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव को कई बड़े तोहफे दिए। उन्होंने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता (लाइन ऑफ क्रेडिट) और 72 सैन्य वाहन देने की घोषणा की। साथ ही, भारत की मदद से बने रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया और 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों को मालदीव सरकार को सौंपा। इस यात्रा ने भारत और मालदीव के बीच दोस्ती को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
भारत-मालदीव संबंधों में नया अध्याय
पिछले साल मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के ‘इंडिया आउट’ अभियान के कारण दोनों देशों के बीच तनाव देखा गया था। हालांकि, अक्टूबर 2024 में मुइज्जू की भारत यात्रा और अब पीएम मोदी के मालदीव दौरे ने रिश्तों में नई गर्मजोशी ला दी है। मुइज्जू ने हवाई अड्डे पर खुद पीएम मोदी का स्वागत किया और उनके सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किए। पीएम मोदी ने कहा, “मालदीव हमारा सबसे करीबी पड़ोसी और भरोसेमंद दोस्त है। चाहे मौसम कैसा भी हो, हमारी दोस्ती हमेशा चमकदार रहेगी।”